
वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें : नमस्कार दोस्तों, ब्लॉगिंग तो बहूत कोई करता है पर बहूत कम लोग इसमें सफल हो पाते हैं क्यूंकि ब्लॉगिं में कांसिस्टेंसी बहूत ज्यादा जरुरी है। और गूगल में बहूत कम लोग रैंक कर पाते हैं। और इस कारन से उनको बहूत कम पैसों की कमाई होती है, क्यूंकि गूगल एडसेन्स सबसे ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक पर ही पैसा देता है, इसलिए आज हम आपको अपने वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे करें के बारे में बतलाएंगे।
On Page SEO करें।
वैसे कीवर्ड पे आर्टिकल लिखें जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा है पर कम्पटीशन कम हो, आप किसी भी पर्टिकुलर कीवर्ड का कम्पटीशन free keyword difficulty checker tools से कर सकते हैं जिसमे आप ahref का tools इस्तेमाल कर सकते हैं। आर्टिकल लिखते वक़्त यह भी ध्यान रखें की आपका लिखा हुआ आर्टिकल सबसे बड़ा और सबसे अच्छा होना चाहिए, अपने आर्टिकल में keyword density को 1% से लेकर 2% तक रखें।
कम से कम 2 से 3 image का इस्तेमाल जरूर करें, इमेज को खुद से एडिटिंग कर के डालें, हर इमेज में alt tag का इस्तेमाल जरूर करें। अपने आर्टिकल में internal linking लगाएं, और external linking भी लगाए। काम से कम 5 internal linking लगाए और 5 external linking लगाए।
Table of content का इस्तेमाल जरूर करें, अगर आप blogger में काम करते हैं तो आपको coding का इस्तेमाल करना पड़ेगा और अगर आप wordpress पे काम कर रहे हैं तो आपको Table of content plugin का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इसके आलावा FAQ का इस्तेमाल भी जरूर करें, हर आर्टिकल में कम से कम 5 Faq का इस्तेमाल जरूर करें। इसके अलावा और भी Schema feature होते हैं। उनका भी इस्तेमाल जरूर करें।
अब एक बार इन सभी बातों को ध्यान से नोट डाउन कर ले।
Keyword Search Volume
Keyword Density
Keyword Competition
Image Alt Tag
Article Length
Internal Linking
External Linking
Table of Content
Faq
ये सभी चीज़े On Page Seo के अंदर आती है।
Off Page Seo करें।
आइये अब हम Off Page Seo की बात करते हैं, ब्लॉगिंग में जितना ज्यादा On Page Seo जरुरी है उतना ही ज्यादा Off Page Seo जरुरी है। Off Page Seo का मतलब होता है की अन्य वेबसाइट पे अपना वेबसाइट का link बनाना।
ये link मुख्य दो तरह के होते हैं, पहला dofollow backlink और दूसरा nofollow backlink, आपको ये दोनों link रैंकिंग में बहूत ज्यादा मदद करती है और यही कारन है की expired domain बहूत ज्यादा कीमत में बिकती है।
Expired domain के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें –
Expired domain क्या होता है? Expired domain कैसे खरीदें?
Backlink के बनाने के कई तरीके हैं, Backlink के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप ये आर्टिकल पढ़ें –
Backlink क्या होता है? Backlink कैसे बनाये?
Website की loading time को फ़ास्ट रखें?
वेबसाइट की रैंकिंग फैक्टर में उसकी website की स्पीड बहूत ज्यादा मैटर करती है, इसलिए आप ऐसी theme का इस्तेमाल करें जो बहूत फ़ास्ट लोड होता है, और हमेशा फोटो को compress कर के upload करे, फोटो को हमेशा webp में convert कर के ही upload करें। आप एक बार website speed checker tool से अपनी website की speed चेक कर ले।
Mobile friendly theme का इस्तेमाल करें।
दोस्तों बहूत सारे लोग यह मिस्टेक करते है, वे अपना वेबसाइट को बहूत अच्छा डिज़ाइन तो कर लेते हैं पर उनका website में mobile में बिलकुल अलग तरीके से नहीं खुल पाता है। आपका website गूगल में simple तरीके से खुलना चाहिए जिससे user को कोई दिक्क़त नहीं होना चाहिए। अगर आपका website mobile friendly नहीं है तो आपका website गूगल में कभी नहीं रैंक कर पायेगा।
Killer content लिखें?
अगर आपने ऐसा content लिखा है जो अगर कोई एक बार पढता है तो उसे वो पूरा पढ़ें ही पढ़ें, आपका content में कोई ऐसी जानकारी है जो लोगो को बहूत ज्यादा वैल्यू दे रही है तो आपका website गूगल पर रैंक जरूर करेगा, उसके लिए या तो ऐसे topic पर content लिखिए जो किसी ने नहीं लिखा है या फिर दूसरे website के content को अच्छे से research करें और हर चीज उससे better करें।