
Web Stories क्या होता है? Web Stories कैसे बनाये? नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक बहुत ही ख़ास आर्टिकल लेकर आये हैं, जिससे आप बहुत कम समय में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना शुर कर दीजियेगा, दोस्तों जैसे की आप जानते होंगे की ब्लॉग्गिंग से बहुत जयादा पैसा कमाया जाता है, लेकिन ब्लॉग्गिंग हर किसी के बस की बात नहीं है कारन यह है की ब्लॉग्गिंग सिखने में समय लगता है, और फिर उस सीखे हुए ज्ञान को अप्लाई करने में समय लगता है और ऐसे में जिन लोगो के पास उतना समय नहीं होता है इन्तेजार करने का वे ब्लोग्गिं छोड़ देते हैं इसलिए आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जाने वाले हैं जिससे आप महज एक महीने के अंदर ब्लॉग्गिंग से हर दिन 5$ से लेकर 10$ तक कमा सकते हैं।
Web Stories on Google – Google Search Help
और दोस्तों वो तरीका है वेब स्टोरीज, पर आपमें से बहुत लोग इस शब्द को शायद पहली बार सुन रहे होंगे, या आपमें से बहुत से लोग वेब स्टोरीज के बारे में थोरा बहुत पहले से जानते हैं, पर फिर भी आज इस आर्टिकल मैं आपको वेब स्टोरीज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा, वेब स्टोरीज क्या होता है? वेब स्टोरीज कैसे बनायीं जाती है? और सबसे अहम बात की वेब स्टोरीज से पैसे कैसे कमाए? इस आर्टिकल को अंत तक पढियेगा आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा, चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Web Stories क्या होता है?
Web Stories गूगल द्वारा बनायीं गयी, एक फीचर है जिससे लोगो तक लोगो के द्वारा स्लाइड्स और टेक्स्ट की मदद से जानकारी शेयर की जाती है, इसे मोबाइल की लिए बनाया गया है, पर इसके यूआरएल की मदद से इसे कंप्यूटर या लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र में इसे खोला जाता है।
या फीचर discover feed में दिखाया जाता है, जहाँ पर न्यूज़ आर्टिकल के साथ – साथ वेब स्टोरीज को भी दिखाया जाता है, आइये हम वेब स्टोरीज के कुछ एक्साम्प्ले को ऊपर दिए गयी पिक्चर और टेम्पलेट से समझते हैं। जैसा की आप ऊपर पिक्चर में देख रहे हैं आपको कुछ सुंदर – सुंदर टेम्पलेट और इमेजेज वेब स्टोरीज दिख रहे हैं।
Web Stories से क्या फायदा होता है?
वेब स्टोरीज से यूजर को काफी कम समय में attractive और slides की मदद से जानकारी प्राप्त होती है, जिससे user का इंगेजमेंट बढ़ता है, अगर मैं खुद की बात करूँ तो मुझे एक web stories बनाने में 20 मिनट का समय लगता है और आराम से मैं 5 web stories लगभग 2 घंटे में अच्छे और सुंदर तरीके से बना देता हूँ और एक दिन की कमाई कम से कम 2 $ बन जाती है जो मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है, इस हिसाब से मैं हर दिन 2 घंटे काम कर के आसानी से लगभग 4000 रूपये कमा लेता हूँ।
Web Stories ब्लॉगर द्वारा बनायीं जाती है, और ब्लॉग्गिंग में सबसे बड़ी समस्या यह है की तुरंत ट्रैफिक नहीं आती है उसके लियी या तो आपको सोशल मीडिया या सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पर काम करना पड़ता है, और फिर भी ट्रैफिक आने में काफी समय लग जाता है।
ऐसे में आप वेब स्टोरीज बना कर महज कुछ घंटो में ही ट्रैफिक ले सकते हैं, और इस ट्रैफिक से आप कई तरीके से पैसे कमा लीजिएगा, जिसमें एक सबसे अच्छा तरीका है, एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये पैसे कमाना, और दूसरा सबसे अच्छा तरीका है गूगल एडसेंस के जरिये पैसे कमाना।
तीसरा सबसे अच्छा फायदा यह है की आप मात्र 2 से 3 घंटे काम कर के 5000 रूपये से लेकर 6000 रूपये आराम से हर महीने कमा लीजिएगा। और अगर आपका ट्रैफिक अमेरिका से आयेगा तो आप आराम से हर दिन का 15$ से लेकर 20$ तक कमा लिजेगा, मैं खुद एक दिन का मात्र एक web stories से 13$ तो कभी 11$ कमाता हूँ।
Web Stories कैसे बनाये?
दोस्तों web stories बनाने के लिए आपको एक डोमेन और वर्डप्रेस के लिए एक होस्टिंग की जरुरुत पड़ेगी, आप hostinger की होस्टिंग और godaddy से डोमेन खरीद लीजिये, उसके बाद आप इन दोनों में से किसी एक plugin google web stories और make stories को अपने wordpress में install कर लीजिये।
Web Stories – WordPress plugin
उसके बाद आप कम से कम 10 slides बनाइये जिसमे आप content खुद लिखिए और 10 पिक्चर का इस्तेमाल कीजिये, और हर slides में अलग – अलग एनीमेशन का इस्तेमाल कीजिये, हालाँकि मैं आपको इन दोनों plugin में से make stories pugin का इस्तेमाल करने का सलाह दूंगा, क्यूंकि इससे आपका content पक्का वायरल हो जायगा।
MakeStories (for Web Stories) – Plugins – WordPress.org
निष्कर्ष :
दोस्तों गूगल एडसेंस से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, web stories, अगर आप एक महीने के अंदर 6000 रूपये कमाना चाहते हैं तो आप वेब स्टोरीज बनाना स्टार्ट कर दीजिये, आप आराम से 2 से 3 घंटे काम कर के 6000 रूपये कमा लीजियेगा, दोस्तों आप make stories का plugin का इस्तेमाल कीजिये और उसके बाद जब आप पैसे कमाना शुरू कर दीजियेगा तो एक बार मेरे साथ जरुर share कीजये, और अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अभी कमेंट बॉक्स में पूछिए।
इसे भी पढ़िए –
इन 9 तरीकों से नये Blogger अपने Blog पर traffic लाये?