
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको यूट्यूब से वेब मेंशन कर के अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये के बारे में बताएँगे और साथ ही यह भी बतायेंगे की क्या यह चीज सही है या गलत? इससे आपके ब्लॉग पर क्या फर्क पड़ेगा? तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और सबसे पहले हम लोग यह जान लेते हैं की वेब मेंशन होता क्या है?
वेब मेंशन क्या होता?
अन्य वेबसाइट पर अपने वेबसाइट का प्रमोशन करवा कर लोगो से अपने वेबसाइट पर विजिट करवाना वेब मेंशन कहलाता है। आपको इसमें यह समझना होगा की इसमें आप अपना डायरेक्ट यु आर एल का लिंक शेयर नहीं करते हैं, बल्कि लोगो को अपना यू आर एल और ब्लॉग का नाम सिर्फ दिखाते है। ऐसे में जब लोग आपके ब्लॉग को गूगल में या अपने किसी भी ब्राउज़र में डायरेक्ट सर्च करता है तो ऐसे में आपका ब्लॉग पे ट्रैफिक तो आती ही है पर गूगल के नजर में आपकी ब्लॉग की रैंकिंग और अथॉरिटी भी बढ़ती है।
वेब मेंशन से क्या – क्या फायदा होता है?
वेब मेंशन से सबसे पहला फायदा तो यह होता है की आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आती है, दूसरा आपके ब्लॉग पर लोगो के द्वारा सर्च किये जाने पर ट्रैफिक आती है ना की किसी लिंक पर क्लिक करने से ट्रैफिक आती है जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग और अथॉरिटी गूगल में बहूत ज्यादा बढ़ जाती है, क्यूंकि ये ट्रैफिक आर्गेनिक ट्रैफिक के अंदर आती है।
वेब मेंशन करने के क्या – क्या तरीके हैं?
वेब मेंशन करने के कई तरीके है, आप किसी भी वेबसाइट पर अपना ब्लॉग का नाम का प्रचार कर सकते हैं पर आपको बस इस बात का ध्यान रखना है की आपको अपना डायरेक्ट लिंक किसी को शेयर नहीं करना है वर्ना वो इनआर्गेनिक ट्रैफिक में आएगा, हालांकि इसे करने का सबसे अच्छा तरीका यह है की अपने नीच के अनुसार ऑडीयंस का अटेंशन प्राप्त करना।
वेब मेंशन करने के कुछ फेमस तरीकों के नाम क्या है?
जैसे फेसबूक है, लिंकदिन है, व्हाट्सएप्प है, टेलीग्राम है, लिंकदिन है, फोरमस वेबसाइट है पर मुझे पर्सनली सबसे अच्छा यूट्यूब लगता है। हम इसी तरीके के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।
यूट्यूब से वेब मेंशन कैसे किया जाता है?
यूट्यूब से वेब मेंशन करने के कई तरीके है पर उनमे से कुछ में पैसे खर्च करने पड़ते है तो कुछ फ्री है, आइये हम पहले पेड यानी पैसों से वेब मेंशन करने के तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
पैसों से वेब में मेंशन में आपको अपना ब्लॉग के नाम का यूट्यूब एड्स, और इन्फेलुसर को पैसे देकर प्रमोशन करवाना पेड वेब मेंशन है पर आईये हम आपको फ्री और सबसे कारागार तरीका बताते हैं, हाँ ये बहुत मेहनत वाला काम है पर इससे आपके ब्लॉग को ट्रैफिक भी मिलेगा और रैंकिंग भी।
और वो तरीका है कमेंट कर के, जी हाँ दोस्तों आपको सबसे पहले एक नीच चुनना है और फिर उस नीच के अनुसार कई सारे यूट्यूब चैनल ढूंढने है, और जैसे ही किसी चैनल पर नया वीडियो आये उनके चैनल में जा कर अपना ब्लॉग का नाम दिखला कर के प्रमोशन करना है पर आपको ये डायरेक्ट नहीं करना है।
हर वीडियो में कई लोगो के पास बहूत ही सवाल होते है उदाहरण के लिए मेरा नीच ब्लॉगिंग है और अक्सर लोग मेरे नीच के अनुसार कई सारे सवाल कमेंट सेक्शन में पूछते हैं जैसे गूगल एडसेंस कैसे ले? क्या सर्च कंसोल से रैंकिंग मैटर करती है? क्या मूवी वेबसाइट पे अप्रूवल मिलेगी? आपको in लोगो को कमेंट कर के मदद करना है और फिर ये खुद आपके प्रोफाइल को एक बार चेक करेंगे।
और जब इन्हे आपका ब्लॉग का नाम मालूम चलेगा तो ये जरूर उसे अपने ब्राउज़र में सर्च करेंगे, इस तरह से आप अपने ब्लॉग पे यूट्यूब के जरिये फ्री में वेब मेंशन करके अपने वेब साइट को गूगल में रैंक कर सकते हैं और ट्रैफिक पा सकते हैं। उम्मदी है हमारा ये आर्टिकल वेब मेंशन के बारे में आपको समझा पाया होगा, अगर फिर भी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बतायें।
इसे भी पढ़े –
ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉग्गिंग क्या है ?
ब्लॉग्गिं करने के लिए वेबसाइट कैसे बनाये ?