Shayari, Quotes, Wishes, Status Website Case Study In Hindi
दोस्तों आज हम ब्लॉग्गिंग के एक बहुत ही ख़ास niche ideas ले कर आये हैं, जिसमे आपको खुद से सोच कर content लिखने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप copy paste करके content को अपने website पर डाल सकते हैं, बल्कि आप बिना content डाले ही अपने ब्लॉग्गिंग पर मिलियन में ट्रैफिक ला सकते हैं, जी हाँ दोस्तों इस niche के लगभग हर keyword आपको 100k से लेकर 1M और बहुत सारे ऐसे keywords जिसके सर्च वॉल्यूम 10M तक आपको देखने को मिलेगी, तो चलिए दोस्तों इस niche के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देते हैं, कैसे इस niche को स्टार्ट करे और कैसे इसमें काम करे, और इस niche में कमाई कितना है।
Shayari क्या होता है?
आपको सबसे पहले मैं इनके बारे में shorts में इनका मतलब समझा देता हूँ, Shayari को आप कविता भी कह सकते हैं, मतलब कुछ लाइन में अपने विचार को अलग काव्य अंदाज में कहने और लिखने को शायरी कहते हैं, इनका अर्थ डायरेक्ट तो नहीं निकलता पर इनके बातों में बहुत गहराई होती है।
Quotes क्या होता है?
Quotes उसे कहते हैं जब कोई इंसान अपने अनुसार कम शब्दों कोई कथन कहता है, ये कथन उनके अनुसार जीवन में पाए गए अनुभव के आधार पर होते हैं, जैसे की warren buffets ने एक quotes कहा था की अगर आप सोते हुए पैसे कमाने का कोई तरकीब नहीं निकलाइयेगा तो आप जिंदगी भर गरीब रह जाईयेगा।
Wishes क्या होता है?
Wishes का मतलब होता है, किसी दोस्त, परिवार, या लोगो को किसी ख़ास मौके पर उन्हें शुभकामनाये देना या उनके साथ पाजिटिविटी शेयर करना, जैसे good morning wishes, friendship wishes, rakhsa bandhan wishes, आसान शब्दों में अभिनन्दन करना।
Status क्या होता है?
Status बहुत सारे image के post को मिलाकर कहते है, इसमें खास कर किसी भावना को फोटो के जरिये और उसमे लिखे गए text के आधार पर व्यक्त होता है, इसमें अक्सर कोई short story या fact होती है, उदाहरण के लिए किसी का सफलता के बारे में शार्ट कहानी।
Shayari, Quotes, Wishes, Status ब्लॉग काम कैसे करता है?
अब आप इन चारों चीज़ों को समझ गए हैं, इन टॉपिक पर बहुत सारे keyword होते हैं, कुछ keywords पुराने होते हैं तो कुछ नए आते रहते हैं, आपको सबसे पहले keyword research करना है इसके लिए आप google keyword planner tools का इस्तेमाल करे, उसके बाद आप इन keyword के लिए content website से ही copy paste कर ले, या फिर किसी pdf book या फिर offline book store से इनकी किताब खरीद ले।
उसके बाद आप 30 दिनों तक content डालते रहिये, हर पोस्ट में कम से कम 100 फोटो को एडिटिंग कर के डालिये, इमेज एडिटिंग करने के लिए आप graphic designing सॉफ्टवेयर का मदद ले सकते हैं, जैसे adobe photoshop, corel draw x7 इत्यादि।
पर मैं आपको सलाह दूंगा online graphic designing tool का इस्तेमाल करने के लिए जिसका नाम है, canva photo editing tool online आइये इस tool के बारे में अच्छे से जानते हैं।
Canva क्या है?
Canva एक free online graphic designing tool है हालाँकि यह paid और free दोनों ही हैं, पर इसके paid version में आपको कुछ extraa features मिल जाते हैं पर इसके free versions आपके लिए more than enough है, इनमे आप अच्छे अच्छे image को बहुत ही जल्दी और आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं।
Shayari, Quotes, Wishes, Status Website से पैसे कैसे कमाए?
आप हर दिन 100 photo एक post के अंदर डालकर, upload करते रहिये, और हर दिन उसे search console में डालते रहिये, तथा अच्छे से seo करते रहिये, और तक़रीबन 30 दिनों के बाद 30 post के साथ adsense के लिए अप्लाई कर दीजिये और लगभग 14 दिनों के अंदर आपको अप्रूवल मिल जायेगा।
उसके बाद आप शुरुवात के 3 महीने तक बस हर दिन पोस्ट डालते रहिये और सोशल मीडिया और वेब स्टोरीज से ट्रैफिक लेते रहिये, और अगर अपने अच्छे seo किया होगा और आपका कंटेंट औरों से बेहतर होगा तो आपका पोस्ट 3 महीनो में रैंक कर जाएगा, आपको बता दे की इसके एक keyword में दस लाख का search volume होता है।
ऐसे में अगर एक keyword भी रैंक कर जायेगा तो आपको हर दिन का 100$ तक बनेगा और महीने का 3000$ से लेकर 5000$ आप सोच भी नहीं सकते हैं की आप सिर्फ google adsense से इसमें कितना जयादा पैसा कमा सकते हैं।
Copyright issues क्या आ सकता है?
देखिये काम को ढंग से कीजिये, सबसे पहले आप सारे text को एक ही जगह से हु ब हु कॉपी पेस्ट मत कर दीजिये ख़ास कर शायरी वाले, हालंकि आप quotes कर सकते हैं हु ब हु कॉपी, उसके बाद हर इमेज को खुद से डिज़ाइन कर के बनाइये कोई भी इमेज को कॉपी पेस्ट मत कीजिये, और हर इमेज के निचे एक लाइन और टेक्स्ट को जरूर अपलोड कीजिये।
Shayari, Quotes, Wishes, Status Website Data & Stats
ये कुछ keyword के shayari, status, quotes और wishes के example है।
ये एक ऐसे ही shayri status quotes wishes website का data है इस website का url है – imhindi.com
यह website महज एक साल 6 महीना पुरानी है, और यह हर महीने तक़रीबन 10 लाख का organic traffic सिर्फ google search से लेता है।
आप इन keyword को google पर search कर के देख सकते हैं, जिसमे ये website हर keyword पर first page पर रैंक कर रहा है।
इस website का layout कुछ ख़ास नहीं है, यह बहुत ही बेसिक डिज़ाइन है।
और इसके अंदर की डिज़ाइन भी कुछ ख़ास नहीं है, ये तो कोई भी डिज़ाइन कर सकता है।
और यही हाल लगभग सभी वेबसाइट का है – आप निचे कुछ top website पे जा कर चेक कर सकते हैं।
Hindi Shayari, Hindi Status, Hindi SMS
1000+ Love Shayari Hindi | लव शायरी हिंदी में » KindStatus.com
LOVE SHAYARI IN HINDI | BEST TOP 250 | 2022 | – Bestnow
560+ BEST Love Shayari in Hindi – लव शायरी हिंदी में
हिंदी शायरी, लव शायरी, उर्दू शायरी, हिन्दी पोयम्स, हिन्दी कविताएँ …
आप काम करने के लिए free blogger की hosting या आप इसे wordpress में आराम से host कर सकते हैं, और जब कमाई होने लगे तो आप महँगी वाली hosting खरीद ले इसलिए शुरुवात में जितना है उतना से ही काम चलाइये।
Faq :
Question – शायरी वेबसाइट से हर महीने कितने कमाया जा सकता है?
Answer – शायरी वेबसाइट से हर महीने 5 लाख रूपये तक कमाया जा सकता है.
Question – क्या गूगल के अलावा सोशल मीडिआ से ट्रैफिक ले सकते हैं?
Answer – आप सोशल मीडिया से बिकुल ट्रैफिक ले सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
Question – क्या एडसेंस अप्रूवल लेने में कोई दिक्कत होगी?
Answer – कोई दिक्क्त नहीं होगी आप बस गूगल एडसेंस के गाइड लाइन को फॉलो करते रहिये।
Question – गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कितने दिन में कर पाएंगे?
Answer – आप तीन महीनो में आराम से रैंक कर जाइएगा अगर आप consistently काम करते रहिएगा तो।
Question – Hosting पर कितना load पड़ेगा?
Answer – कुछ भी नहीं आप बस सारे image को compress कर ले और हर इमेज की साइज क 50 kb के निचे रखे।
निष्कर्ष :
दोस्तों blogging में बहुत ज्यादा पैसा है, और इससे अगर आप आज के डेट में पैसे कमाना सिख गए तो आप पैसा छाप के रख दीजिये इतना की एक ceo से भी ज्यादा, और इस niche की अगर बात की जाये तो इसमें बहुत ही ज्यादा पैसा है, इस niche में keyword के search volume 10M से ज्यादा प्लस है, इसे करने के लिए आपको बस canva और free blogger की होस्टिंग से भी काम चल जायेगी, आप इस niche को बिलकुल स्टार्ट करें।
दोस्तों इस blog के माध्यम से मैं लोगो को सिर्फ blogging के बारे में और उससे पैसे कैसे कमाया जाये के बारे बताता रहता हूँ, दोस्तों ऐसे ही मैंने एक apk downloading website पर case study बनाया है, – APK Downloading Website Case Study In Hindi आप जरूर इसे देखें, दोस्तों अगर आपको ये हमारा आर्टिकल कुछ value प्रोवाइड कर पाया है तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताये।
इसे भी पढ़े –
Adsense Approved Website बेच कर हर महीने 50000 रूपये कमाइए।
Google Adsense Arbitrage क्या है?