7 सबसे जरुरी WordPress plugins हिंदी ब्लॉगर के लिए।

7 सबसे जरुरी WordPress plugins हिंदी ब्लॉगर के लिए।

हिंदी ब्लॉगर के लिए 7 सबसे जरुरी WordPress plugins: नमस्कार दोस्तों आप अगर एक हिंदी ब्लॉगर है तो आज मैं आपके लिए 7 wordpress plugins के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे हर हिंदी ब्लॉगर को इस्तेमाल करना चाहिए, ये 7 wordpress plugins हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए must है। इसे हर हिंदी ब्लॉगर इस्तेमाल करता है, ये सारे plugins, free to use है, हालाँकि इसका एडवांस फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आपको इनमे से कुछ का premium version खरीदना पड़ेगा, पर फ्री से भी आपको काम चल जाएगा, आइये अब हम सबसे पहले plugins का नाम जानते हैं। 

SEO Plugins by Rank Math

यह ब्लॉग्गिंग के छेत्र में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला plugins है, इस plugins का इस्तेमाल seo करने के लिए किया जाता है, हालाँकि आपको बता दे की seo दो प्रकार के होते हैं, पहला on page seo और दूसरा off page seo, rank math plugins का इस्तेमाल on page seo के लिए किया जाता है, इस plugins के बिना नए ब्लॉगर को अपना ब्लॉग रैंक कर पाना बहुत मुश्किल है, इस plugins का इस्तेमाल keyword placing, internal linking, external linking और एक ब्लॉग को fully on page seo optimized करने में मदद करती है। इस plugins के free और paid version दोनों है। 

Rank Math – Best Free WordPress SEO Tools in 2022

Akismet Spam Protection – WordPress plugin

ब्लॉग्गिंग की दुनिया में अच्छे लोग के साथ – साथ बुरे लोग भी भरे पड़े हैं, ऐसे में अक्सर ये बुरे लोग किसी वेबसाइट को सफल होने से रोकने के लिए उस पे स्पैम अटैक कर देता है, या malicious attack कर देता है, जिससे की उसका वेबसाइट हैक हो सकता है या फिर उस वेबसाइट पे गूगल की तरफ से पेनल्टी लग सकती है, ऐसे में Akismet Plugins हर ब्लॉगर के लिए बहुत ही जरुरी plugins है, यह plugins वेबसाइट पे spamming comment और malicious attack से बचाता है, यह plugins को आपको जरुर से अपने wordpress में install करना है। 

Akismet: Spam Protection for WordPress

Contact Form 7 – WordPress plugin

अगर आप ब्लॉग्गिं कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा श्रोत Google adsense के जरिये पैसे कमाना, यूँ तो Google adsense के approval पाने के लिए कई सारी क्राइटेरिया है, आप उन सभी क्राइटेरिया को इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं – 2022 में गूगल एडसेन्स अप्रूवल कैसे ले? और इन सब क्राइटेरिया में एक यह भी क्राइटेरिया है की आपके ब्लॉग पर Contact Us का फॉर्म होना चाहिए, हालाँकि नार्मल कोडिंग से कांटेक्ट फॉर्म बनाने में बहुत समय लग जाएगा, इसलिए आप Contact Form 7 का plugins का इस्तेमाल कर के बहुत ही आसानी से कांटेक्ट अस का पेज बना सकते हैं।  

Contact Form 7 | Just another contact form plugin for contact page 

Easy Table of Contents – WordPress plugin

यूँ तो किसी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में रैंकिंग करने के कई सारे फैक्टर्स है, आप अपने वेबसाइट को गूगल में रैंक करने के लिए यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं – वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें ? उनमे से एक फैक्टर यह भी है की आपके वेबसाइट पे हर कंटेंट में टेबल ऑफ़ कंटेंट्स जरुरु होना चाहिए, यह एक ऑन पेज एस ई ओ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पैरामीटर्स है, उसके लिए आप Easy Table of Contents की मदद से बिना कोडिंग सीखे हुए आप बहुत आसानी से Table of contents बना सकते हैं। 

How to Create a Table of Contents in WordPress

LiteSpeed Cache – WordPress plugin

अक्सर आप जब अपने ब्लॉग में काम करते हैं, इस दौरान आप कई सारे इमेज, टेक्स्ट, कोडिंग इत्यादी पर काम करते हैं, इस दौरान आपके ब्लॉग पर कई सारा cache यानी कुछ amount of memory में वो डाटा save हो जाती है, आपके द्वारा वो फाइल्स हटा देने के बावजूद कुछ cache memory उसमे store रह जाती है, ऐसे में आपका वेबसाइट slow हो जाता है, और आपके website पे कई junk files स्टोर रह जाता है, LiteSpeed Cache plugins इन्ही cache files को clear करने में मदद करता है और आपके वेबसाइट को smooth और fast बनाता है, यह plugins हर wordpress वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है। 

LiteSpeed Cache for WordPress

Site Kit by Google – Analytics, Search Console, Page Speed Insight, and AdSense.

साईट किट गूगल कंपनी की plugins है, यह plugins आपके wordpress में एक साथ चार गूगल के खास टूल्स पहला गूगल एनालिटिक्स, दूसरा गूगल सर्च कंसोल, तीसरा पेज स्पीड इनसाइट और चौथा और सबसे अंतिम गूगल एडसेंस की डाटा को एक जगह गूगल साईट किट की plugins में दिखाता है, यह plugins का इस्तेमाल ब्लॉगर अपने वेबसाइट का ओवरआल परफॉरमेंस जल्दी में देखने के लिए करते है, ऐसे में यह plugins ब्लॉगर को टाइम और एनर्जी को बहुत ज्यादा बचाती है, यह plugins आपको जरुर इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह काम करना चाहते हैं। 

Google Site Kit Plugins के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े – Google Site Kit Plugin क्या है?

Site Kit by Google

MakeStories (for Web Stories) – Plugins – WordPress.org

ब्लोग्गि के छेत्र में पैसे कमाना बहुत ही कठिन काम है, अक्सर ने ब्लॉगर को एक साल, दो साल और कई बार तिन साल तक बीत जाते हैं पर फिर भी वह पैसे नहीं कमा पाता है, लेकिन ब्लोग्गिं के छेत्र में एक बहुत ही ख़ास फीचर आया है जिससे कोई ब्लॉगर एक महीने के अंदर पैसे कमाना स्टार्ट कर सकता है, और वो तरीका है वेब स्टोरीज बना कर, जिसमे वेब स्टोरीज बनाने के लिए सबसे अच्छा टूल MakeStories Plugins को माना जाता है, इस plugins की मदद से आप बहुत ज्यादा seo optimized और attractive web stories बना सकते हैं, ज्यादातर सफल ब्लॉगर इसी plugins का इस्तेमाल करते हैं, इस plugins के मदद से आपके web stories के viral होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। 

Conclusion :

तो दोस्तों ये थे 7 सबसे जरुरी wordpress plugins जो हर ब्लॉगर को इस्तेमाल करना चाहिए और खास कर hindi blogger के लिए ये plugins बहुत ही जायदा जरुरी है, english blogger के लिए भी ये 7 plugins जरुरी है, हालाँकि english blogging के लिए आप इसके आलावा और भी plugins इस्तमाल करना पड़ेगा, अगर आपको कोई भी सवाल है, तो आप हमे comment कर के जरुर बताये, हम आपको 24 घंटे के अंदर जरुर मदद करेंगे, हमारा यह आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Leave a Comment