
Micro niche ब्लॉग क्या होता है? Micro niche ब्लॉग कैसे start करें? दोस्तों अगर आपको ब्लॉग्गिंग में जल्द सक्सेस करना है और अगर आप बिगिनर है तो आपको micro niche blog स्टार्ट करना चाहिए, माइक्रो नीच ब्लॉग स्टार्ट करने के कई फायदा है सबसे बड़ा फ़ायदा तो यह है की आपका ब्लॉग तीन महीने के अंदर गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर जाएगा, दूसरा सबसे बड़ा फायदा है की आपको कन्वर्शन बहुत ज्यादा होगा, पर ये माइक्रो नीच होता क्या है, और इसे बनाये कैसे, और इसमें क्या – क्या करना पड़ता है, अगर आपके मन में ये सारे सवाल है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, इस आर्टिकल में माइक्रो नीच के बारे में सम्पूर्ण बाते बताएँगे ताकि आप अपना पहला 100$ पाने वाला माइक्रो नीच ब्लॉग सेटअप कर सके।
Micro niche ब्लॉग क्या होता है?
niche का मतलब होता है केटेगरी या टॉपिक, जैसे फाइनेंस यह एक niche हो गया, और अगर बात करते हैं news तो यह एक multi niche हो गया क्यूंकि news में हम कई सारे टॉपिक को cover करते हैं पर finance में हम सिर्फ finance के टॉपिक को ही cover करते हैं। पर finance के अंदर भी कई सारे topic होते हैं जैसे stock, bank, investment इत्यादि। यानी जितना specific और small niche हो जिसे category में नहीं बात जा सकता है उसे micro niche ब्लॉग कहते हैं, उदाहरण के लिए rich dad poor dad e book download यानी यहाँ पर साफ़ clear पता चल रहा है की यह एक micro niche ब्लॉग है और इसे और divide नहीं किया जा सकता।
Micro niche ब्लॉग के कुछ example.
Rich Dad Poor Dad: The #1 Best-Selling Personal Finance Book यह एक ebook और personal finance help पर बनायीं गयी है।
BGMI Mod APK Download V2.1 100% No Ban Hacks यह एक Bgmi Game की Downloading Website के आधार पर बनायी गयी है।
Read the Bible. A free Bible on your phone, tablet, and computer यह एक बहुत ही मशहूर किताब bible के आधार पर बनायी गयी है।
Micro niche ब्लॉग से फायदा क्या होता है?
- Micro niche ब्लॉग बनाने से सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका ब्लॉग तीन महीने के अंदर गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कर जाएगा।
- Micro niche ब्लॉग में आपको बहुत ज्यादा कंटेंट डालने के जरूरत नहीं होती है।
- Micro niche ब्लॉग में हर समय काम और ब्लॉग को update करने के जरूरत नहीं होती है।
- Micro niche ब्लॉग में conversion rate बहुत ही ज्यादा होता है, इससे आप adsense, affiliate और sponsorship से बहुत ज्यादा conversion ले सकते हैं।
- Micro niche ब्लॉग में competition ना के बराबर होता है।
- Micro niche ब्लॉग में बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है।
- Micro niche ब्लॉग में आप traffic target बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं, जीससे आपके प्रोमशन करने पर बहुत ज्यादा visitor आएंगे micro niche के तुलना में।
Micro niche ब्लॉग काम कैसे करता है?
Blogging से कमाई होती है adsense से, और adsense पैसा देता है जायदा से ज्यादा click और impression से, और ज्यादा से ज्यादा impression आता है बहुत ज्यादा ट्रैफिक से, और बहुत ज्यादा अच्छा ट्रैफिक और quality ट्रैफिक आता है, google search engine से, पर google search engine में अपने website को रैंक कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है, क्यूंकि वहाँ पर बहुत ज्यादा competition होता है। इस ,competition में आगे आने के लिए हमे यह समझना होगा की google का search engine काम कैसे करता है।
Google किसी भी website को इन आधार पर रैंक करता है – जैसे सबसे पहले वह देखता है domain का url यानी, दूसरा sub-domain यानी किसी website का sub-url और तीसरा फिर आता है, content यानी और चौथा seo, google एक और parameters को देखता है की कौन सा ब्लॉग specific इसी topic पर content डालता है और जब वह micro topic यानी specific topic के ब्लॉग के देखता है तो उसे वह ज्यादा अहमियत देता है।
और लोग इन parameters को समझ कर किसी high search volume keyword के ऊपर domain खरीदता है जैसे bgmi apk या pubg apk उसके बाद वे सिर्फ pubgi और bgmi के ऊपर ही content उस website पर डालते हैं और महज 20 से 25 पोस्ट और अच्छे से backlink बनाने पर वह website google के first पेज पर रैंक कर जाता है। और फिर हर महीने बिना काम किये आराम से वह 100$ से ऊपर ही बना लेते हैं।
आप Micro niche ब्लॉग कैसे शुरू करें?
सबसे पहले आप अपने niche decide करें जैसे finance, game, software, stock इत्यादि। उसके बाद उसमे keyword को find करें, जिसका search volume कम से कम इतना हो की आपको हर महीने 100$ की कमाई हो जाए, और उसके लिए आपको कम से 100k वाले keyword चाहिए। उसके बाद एक keyword को चुन कर उस keyword के नाम से एक domain खरीदिये, और फिर उस पे सबसे अचा content बनाइए, और उसी के regarding कम से कम 25 post तैयार कीजिये।
उसके बाद उसका अच्छे से backlink बनाये और on page seo करने के लिए rank math plugin का इस्तेमाल करें, जिसमे कम से कम 80 + seo score रखने की जरुर कोसिस करें, और फिर सबसे अहम बात आती है backlink बनाना, आप अछे से quality और powerful बनाना स्टार्ट कर दे और तिन महीने तक यही करते रहे और लगभग तिन महीने में आपका website, google के first page में rank कर जाएगा।
Micro niche ब्लॉग को बनाने के लिए ये tools का इस्तेमाल जरुर करें।
Choosing the Right Keywords To Use – Google Ads – Keywords चेक करने के लिए।
GoDaddy.com – GoDaddy – Official Site – Official GoDaddy Site – Domain खरीदने के लिए।
Rank Math – Best Free WordPress SEO Tools in 2022 – On page seo करने के लिए।
Hostinger – Web Hosting – Servers in India – सबसे अच्छी और सस्ती होस्टिंग।
Free Backlink Checker by Ahrefs – Backlink चेक करने के लिए।
Astra – WordPress theme – Fastest theme है और जल्दी रैंक करेगी।
निष्कर्ष :
दोस्तों micro niche ब्लॉग से संबंधित अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये, दोस्तों अगर आप ब्लॉगिगं की जर्नी को शरुआत कर रहे हैं तो आप micro niche ब्लॉग जरूर से स्टार्ट करें, आप इसे free blogger पर और free domain के साथ भी कर सकते हैं और अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस है तो आप होस्टिंग जरूर ख़रीदे जिसमे आपको wordpress का support मिलता है।
इसे भी पढ़े –
Domain Authority क्या होता है? Domain Authority कैसे बढ़ाये?
Adsense Approved Website बेच कर हर महीने 50000 रूपये कमाइए।