कभी भी multi-niche ब्लॉग स्टार्ट नहीं करें। 

कभी भी multi-niche ब्लॉग स्टार्ट नहीं करें। 

दोस्तों ब्लॉगिंग में गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर पाना बहुत मुस्किल काम है, ऐसे में लोगो को कंटेंट लिखने में तो कोई दिक्कत नहीं होती है, पर वे सिंगल निच पर टिके नहीं रहते हैं और यही एक बड़ी वजह है ब्लॉगिंग में लोगो के फ़ैल होने में, इसलिए आज हम आपको बताएँगे की आपको क्यूँ कभी भी मल्टी नीच स्टार्ट करना चाहिए, वर्ना आपका ब्लॉग कभी रैंक नहीं कर पायेंगे। 

Multi-niche ब्लॉग स्ट्रार्ट करने के क्या नुक्सान है। 

दोस्तों गूगल का कई सारे रैंकिंग फैक्टर हैं, ऐसे में अगर मैं चीज़ की बात की जाए की वो क्या कारन है जो रैंकिंग को बहुत ही प्रभावित करती है तो वो दो चीजें सबसे मुख्य है, पहला डोमेन अथॉरिटी और दूसरा सबसे पहले कंटेंट को डालना, और इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है कंटेंट। 

मैं मान लेता हूँ की आप कंटेंट बहुत अच्छा लिख लेते हैं, पर ये बहुत ही मुस्किल है की आप सबसे पहले उस keyword पर कंटेंट को डालियेगा, तो ऐसे में फिर बचता है डोमेन अथॉरिटी और यह एक दिन में या एक साल में नहीं बनता है बल्कि यह बनता है कंसिस्टेंट काम करते रहने से और single niche पे काम करने से। 

मल्टी नीच ब्लॉग उन्ही लोगो का रैंक करेगा जिनका अथॉरिटी बहुत ज्यादा है, और काफी पुराने वक़्त से काम कर रहे हैं, जैसे की न्यूज़ वेबसाइट और फेमस ब्लॉगर की वेबसाइट हालाँकि अगर आपका डोमेन अथॉरिटी अच्छा नहीं रहेगा तो आपका ब्लॉग पर सिंगल निच पे भी पोस्ट रैंक नहीं करेगा। 

Single-niche ब्लॉग पर काम करने से क्या फायदे होते हैं। 

Single niche ब्लॉग पर काम करने से गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की ऑथोरिटी बढती है, और आपका ब्लॉग के पोस्ट गूगल के फर्स्ट पेज पर बहुत तेजी से रैंक करता है, आज हर ब्लॉगर मल्टी निच पे काम कर रहा है, और बहुत ही कम ऐसे ब्लॉगर है जो सिंगल निच पे काम कर रहे हैं, मैं यह मानता हूँ की शुरुवात में आप मल्टी निच से ज्यादा पैसे तो कमा लीजियेगा, पर सिंगल निच में आप जितना ज्यादा पैसा बाद में कमाइयेगा उतना मल्टी निच में आप नहीं कमा पाइयेगा।  

दूसरा सबसे अच्छा फायदा होता है की आपका ऑडियंस टार्गेटेड होता है, इसे आप आसानी से मार्केटिंग कर सकते हैं, जैसे अगर आपका निच मूवी हैं तो आप मूवी वाले ग्रुप और पेज में अपने ब्लॉग का प्रमोशन करवा सकते हैं और आपका वेबसाइट पर इससे कन्वर्शन बहुत जयादा होगा। 

इसलिए जितना टाइम लगे कोई बात नहीं आप सिंगल निच पे काम करें, आप भले ही हर महीने शायद 500$ ही कमा पाए पर यह ग्रान्ति है की आप पैसे कमा लीजियेगा और आपका हर पोस्ट रैंक भी कर जाएगा पर मल्टी निच पर आपका सारा मेहनत बर्बाद हो जाएगा। 

Single-niche ब्लॉग कैसे स्टार्ट करें। 

सबसे पहले आप यह जान लीजियेगा की हर निच और बिज़नेस में प्रॉफिट है, बस करने वाले बन्दे को खुद पर भरोसा होना चाहिए और सब्र रखना होगा, तो आप कोई भी niche चुने पर वो जितना जयादा specific और to the point हो उतना जायदा अच्छा हो। 

बल्कि यह ना सोचे की इसमें तो potential ही नहीं है, इसलिए वैसे ब्लॉग को चुने को जिसमे आपको लिखना पसंद हो और एक ही niche पर लिखते जाए और बस लिखते जाए। आप देखिएगा की आपका सारा पोस्ट कुछ महीने में रैंक करने लगेगा। 

हो सके तो आप micro niche ब्लॉग को स्टार्ट करने उसमे ज्यादा चांस है की आप जल्दी successful हो, आपको बता दे की micro niche ब्लॉग तो एक महीने में ही रैंक कर जाता है, और आराम से 200$ से लेकर 300$ तक कमाई हो जाती है। 

Conclusion:

दोस्तों ब्लॉगिंग में keyword पर मत खेलिए, सारे लोग कुछ भी बोल देते हैं, पर आप खुद सोचिये की इतना सारा ब्लॉग है जो की मल्टी निच, ऐसे मे आपका ब्लॉग जो अभी नया है और उस पे कुछ काम ही नहीं हुआ है ऐसे ब्लॉग को गूगल क्यूँ high da वाले ब्लॉग के बजाय आपको रैंक करेगा, इसलिए गूगल के नजर में ऑथोरिटी बनाइये और सिंगल नीच ब्लॉग को स्टार्ट करें। 

Leave a Comment