
How to start blogging without content writing : बिना content writing के ब्लॉगिंग कैसे करें : दोस्तों आज का यह लेख आप लोगो को ब्लॉगिंग के बारे में बहूत महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला है, और बहुतों लोगो को यह मदद करेगी अपना blogging journey शुरू करने में।
नये लोगो के साथ यह सबसे बड़ा होती है की वे article writing नहीं कर पाते हैं, और article लिखने के लिए और सिखने के लिए में काफी वक़्त लग जाता हैं, इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे कई niche idea लेकर आये हैं, जहाँ आपको content writing करने की जरूरत नहीं होगी।
आप copy paste करके भी आप अपना blogging का journey स्टार्ट कर सकते हैं, ऐसे कई सारे niche हैं जिन्हें आप free में start कर सकते हैं और अकेले सारा काम को कर सकते हैं, इसमें आपको खुद से बहूत ज्यादा content लिखने की कोई जरूरत नहीं होगी।
Without content writing blogging कैसे काम करती है?
Blogging में यह कोई जरुरी नहीं हैं की आप content लिख कर ही blogging करें, आपको बस इतना करना हैं की किसी भी तरह से लोगो को अपने website पे visit करवाना हैं, और फिर जब बहूत लोग आपके website पर आने लगे तब आप google adsense का ad लगाकर उन ad से पैसे कमाइये।
और ऐसे में कई सारे ऐसे website होते हैं जो ये तो कुछ resource प्रोवाइड करते हैं, ये कोई files, और कई सारे ऐसे website होते हैं जो पहले से दी हुई जानकारी को copy paste करके डाल देते हैं। तो आइये दोस्तों हम एक – एक कर के इन सभी niche और website के बारे में जानते हैं।
Tool website case study
Tool website में कोई भी content लिखने की जरूरत नहीं होती हैं ऐसे कई सारे tool website है जैसे pdf to jpg convertor, translate english into hindi, pdf to word convertor, word to pdf convertor इसके अलावा कई सारे blogging tool website होते हैं जैसे domain authority checker, privacy policy page generator tool, terms and condition page generator tool, spinbot tool इत्यादि।
इन website को बनाने के लिए आपको script code की जरूरत होगी, आपको इंटरनेट पर ये सारे script code फ्री में मिल जायेगी, इन website को कैसे बनाये इसके बारे में आपको youtube पर complete video details आपको free में मिल जायेगी। इन script code को आप अपने website पर paste करके, इसे setup कर के इस blog को start करें। आपको बता दे की इसमें आपको ना तो content को copy paste करने की जरूरत हैं, और एक बार बनाने के बाद आपको इसमें दोबारा काम करने की जरूरत नही होगी।
Downloading Website बनाये ।
Downloading website में आपको लगभग ना के बराबर में content लिखने की जरूरत होती हैं, ऐसे कई सारे Downloading website आप बना सकते हैं जिसमे आपको सिर्फ Files और Document डालनी होती हैं ।
कुछ Downloading website के उदाहरण ये हैं।
- Image Downloading Website
- Application Downloading Website
- Software Downloading Website
- Audio Downloading Website
- Video Downloading Website
- Pdf Downloading Website
Internet पर ऐसे और कई सारे website हैं, जहाँ पे आप download file को provide कर सकते हैं, हमारे website पर apk downloading website की case study की complete details बतलायी गयी हैं जिसमे हमने 30 दिनों के अंदर उस website पे adsense का approval कैसे लिया हैं के बारे में बतालाया हैं – APK Downloading Website Case Study In Hindi
Online Software Website बनाये।
दोस्तों अगर आपको coding आती हैं, और आप बहूत अच्छा से कोई online software बना सकते हैं तो आप अपने coding skill से blogging के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं, मैं अगर खुद का बात करूँ तो मैं online photo editing tools का अक्सर इस्तेमाल करता हुँ, इसके अलावा मैं grammarly website का भी इस्तेमाल करता हुँ हालांकि grammarly, artificial intelligence पर आधारित हैं, और इसे बनाने के लिए बहूत ज्यादा मेहनत की जरूरत हैं।
पर आप कोई छोटा मोटा preset photo editing का तो बना ही सकते हैं, आप coding से paint software की तरह simple photo editing tool बना सकते हैं, ये फिर आप online typing practice software बना सकते हैं, हालांकि coding में आपको javascripts की बहूत deep knowledge चाहिए। पर आप अगर अच्छे से मेहनत करें तो आप 6 महीने में इसका मास्टर बन सकते हैं, हालांकि internet पर इसके भी पहले से बनाये हुए preset मिल जायेंगे।
Game Website बनाये।
जी हाँ आपको अंदाजा भी नहीं की game website में किस level का blogging होता हैं, internet पर ऐसे कई सारे website हैं जो 100 M का ट्रैफिक ले रहे हैं ये काम थोड़ा जटिल लगता हैं पर इसमें बहूत ज्यादा पैसा हैं, बिना content लिखें हुए blogging करने के लिए यह एक बहूत ही अच्छा तरीका हैं, internet पर ऐसे ही एक online game website हैं online chess game जिस पे traffic 100M से ज्यादा हर महीने आता है।
ऐसे कई सारे game idea हैं जैसे online racing game, online shooting game, online fighting game इत्यादि, इन game को आप coding की मदद से बना सकते हैं, पर जैसा की मैंने आपको बताया जिसमें जूनून होता हैं वही लोग इस काम को कर पायेगा, और बाकी लोग तो पहले ही सोच कर डर जाएंगे की मुझसे नही होगा, हालांकि इन game के script code कई website पर आपको free में मिल जाएगी, और इनको कैसे बनाया जाय इसका video भी आपको youtube पर free में मिल जायेगी।
Copy paste blog start करें।
Copy paste blog बिलकुल लीगल हैं, यह बात मैं इस लिए बता देना चाहता हुँ क्यूंकि बहूत लोगो इसका मतलब अच्छे से समझ नहीं पाते हैं, google ये नहीं कहता हैं की copy paste मत करो, google यह बोलता हैं की उन content को अपने तरीके से valuable बनाये, उसको नये तरीके से unique way में present करें।
ऐसे में कई सारे niche ऐसे हैं जिसमे आप content को copy paste कर सकते हैं, जैसे lyrics website, facts website, quotes website, shayari website उसी तरह से education के छेत्र में भी copy paste होता हैं, जैसे question answer, entrance exam question paper, general knowledge इत्यादि, मतलब जो चीज पहले से लिखी हुई हैं और उसमे कुछ नया बनाया ही नहीं जा सकता, आप उस तरह के content को अपने तरीके से unique बना कर blog बनाइये।
निष्कर्ष :
दोस्तों blogging में ऐसे कई सारे niche हैं जहाँ पर आप सिर्फ website बनाते हैं, और फिर आप Google adsense के जरिये पैसे कमाते हैं, ऐसे कई सारे website पर आप भी visit करते तो हैं लेकिन आप कभी यह नहीं सोचते हैं की आखिर ये website को तो मैं भी बना सकता हुँ, और अगर आप यह सोचते हैं की चाहे कितना भी मेहनत क्यों न लगे मैं भी ऐसा website बना कर रहूँगा तो आप भी वैसा website बनाने में कामयाब हो जाएंगे, अक्सर आप quora, brainly, forum website, social media website को देखते तो जरूर हैं लेकिन कभी यह मन में नहीं सोचते हैं की यार क्यों न मैं भी इसी तरह का एक website बनता हुँ।
दुनिया का कोई भी काम मुश्किल नहीं हैं अगर आपके उम्र के और आपके जैसा ही इंसान अगर उस काम को कर रहा हैं, हालांकि बिना content के website में बहूत ज्यादा पैसा हैं, लेकिन उसे बनाने में मेहनत भी बहुत ज्यादा हैं, पर इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसे एक बार बना लेते हैं तो फिर ये आपको बिना काम किये हुए भी हर महीने अच्छे खासे डॉलर $ कमा सकते हैं, मैंने आपको इनमें से जितना भी तरीका बताया हैं अगर आपको इनमे से किसी एक पर complete detail सीखनी हैं तो आप हमें comment कर के जरूर बताये।