
Hindi blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखें : नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आशीष कुमार है और मैं एक पैसे से Hindi article writer हुँ, article writing को content writing भी कहा जाता है, इसलिए अगर मैं content writing की जगह पर article writing का इस्तेमाल करूँ तो आप confused मत होइएगा, हालांकि एक blog पे article कई format के होते हैं जैसे Seo content writing, news content writing या फिर copy paste format writing, hindi blogging में ये तीन ही तरह के writing format सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, आइये हम एक – एक कर इन सभी format को समझते हैं।
Seo content writing क्या होता है?
Seo का मतलब होता है search engine optimization, यानी आपको content दो तरीके से लिखना है पहला user के लिये और दूसरा google search engine के crawler bots के लिए, मतलब आपको एक ही article में आपको इस तरह से लिखना है की वो article का मतलब google भी समझ जाए और user को भी बिना परेशानी हुए वो article को समझ जाये।
Seo content writing उन ब्लॉग पोस्ट में लिखे जाते हैं, जो गूगल पर रैंक करता है, और फिर बिना काम किये हुए ब्लॉगर उस रैंक आर्टिकल से एडसेंस की earning से पैसे कमाता हैं, हालाँकि Seo content राइटिंग लिखना बहुत हार्ड काम है, लेकिन एक बार अगर आपका आर्टिकल गूगल के सर्च रिजल्ट में रैंक कर गया तो वो आपके लिए पैसे बना कर देते रहेगा।
Seo content writing लिखने का यह format होता है।
Title – H1 ( Main Heading )
Featured Image – At least 1 Image
Introduction – 100 – 200 Words
Subheading – H2, H3, H4, H5, H6
Faq – Minimum 5 – 10 Question, Answer
Conclusion – 200 – 300 Words
Read More – Reference Articles
Internal Liking – At least 5
External Linking – At least 5
Table of Contents – Must
Keyword Density – 1 – 2 %
Article Length – Minimum 1000 Words
आइये हम इन सभी का मतलब समझते हैं आपको सबसे पहले एक अच्छा और attractive title लिखें यह title 8 से लेकर 12 word तक और लगभग 60 character का होना चाहिए।
उसके बाद लगभग 100 से लेकर 200 word तक का introduction लिखें, जिसमे आप user को शार्ट में यह बतलाये की आप article में क्या बताने वाले हैं, और शुरुवात में आप focus keyword को प्लेसमेंट करनी है।
उसके बाद आपको कम से कम आप पाँच subheading बनाये और subheading में आप कम से कम 100 से 200 शब्दों की जानकारी लिखें, हालांकि इससे भी कम आप लिखें लेकिन पढ़ने में अच्छा चाहिए।
आप कभी भी एक paragraph को बहूत लम्बा मत ले के जाइएगा, हमेशा लगबग 200 शब्दों के बाद paragraph को बदले। इससे article पढ़ने में बोरिंग नहीं लगता है।
उसके बाद आप 5 से लेकर 10 faq लिखें, जो की same topic पर रहना चाहिए, और article के अंत में निष्कर्ष लिखें, ये कम से कम 100 शब्दों से लेकर 200 शब्दों तक रहना चाहिए।
Article में कम से कम एक image एडिटिंग कर के जरूर लगाए, यह भी बहूत जरुरी है, कोशिस करें की आपका article कम से कम 1000 शब्दों का रहे, article के बिच में internal linking और external linking जरूर लगाए।
इन सभी बातो का ध्यान रख कर आप एक अच्छा seo optimized article लिखें, आप अगर wordpress का इस्तेमाल कर रहे है तो आप rank math का plugin का इस्तेमाल जरूर करें, और जब भी article लिखें, लिखने से पहले एक बार जो First position पर रैंक कर रहा है उसके article के अच्छे से analyze करें और उससे बेहतर लिखने की कोशिस करें।
News website के लिए article कैसे लिखें?
दोस्तों news website article, seo article से बिलकुल अलग है, इसमें आपको seo नहीं करना होता है और ना ही keyword placing करना जरुरी होता है, news website में आपको 1000 word या 2000 word की लम्बी आर्टिकल लिखने की जरूरत होती है।
एक news article 300 शब्दों से लेकर 500 शब्दों तक होता है, इसमें डायरेक्ट किसी चीज के बारे में जानकारी डी जाती है, 90% case में यह किसी news के बारे में रहती है और 10% किसी जानकारी पर, हालांकि इसे लिखने में ज्यादा समय नहीं लगता है और इसपे traffic भी महज कुछ दिनों तक ही रहती है।
हालांकि आप subheading का इस्तेमाल कर भी सकते है और ना ही इससे आपको उतना कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, हाँ पर अगर आप अगर इस्तेमाल करोगे तो chances है की आपका article लोगो को अच्छे से समझ आये।
Copy paste article क्या होता है?
Copy paste article का मतलब आप पहले से लिखी हुई जानकारी को website पर टाइप कर के लिखते हैं, इसमें आपको खुद से सोच कर लिखने की जरूरत नहीं होती, जैसे में किसी किताब का solutions, शायरी, quotes, general knowledge इत्यादि। copy paste राइटिंग में जयादातर पहले से लिखी हुई जानकारी को लोगो को ब्लॉग में organised और customized कर के upload की जाती है।
Backlink क्या होता है? High quality dofollow Backlink कैसे बनाये?
52 Copy And Paste Blog Post Ideas For Your Blog – SlideShare
Copywriting article क्या होता है?
Copywriting article उस तरह के article को कहते हैं, जिससे की उस article को पढ़ने के बाद user कोई action लेता है, इस article को पढ़ने के बाद user कोई ख़रीदारी करता है, या फिर signup और signin करता है, इस article का ख़ास मकसद conversion करवाना होता है, इसका मकसद यह होता है की किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कर सके।
7 सबसे जरुरी WordPress plugins हिंदी ब्लॉगर के लिए।
What is Copywriting in Hindi, Creative Copywriter कैसे बने?
निष्कर्ष :
तो दोस्तों ये थे article लिखने के तरीके और उसके प्रकार, article लिखने के लिए सिखने का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप user को इस article की मदद से value प्रोवाइड कर सके, उसके लिए आप ज़ब भी article लिखें उससे पहले कई article को पढ़ें, analyse करें और फिर उससे सिख कर article लिखें।
इसे भी पढ़े –
यह एक आर्टिकल है जिससे आप सिख सकते हैं की आर्टिकल कैसे लिखा जाए, यह गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर रहा है, इसका सर्च वॉल्यूम – 5000 है और यह तकिरबन 3 महीने के अंदर गूगल के फर्स्ट पेज पर बिना बैकलिंक बनाये हुए इस keyword पर – bollyflix movie download रैंक कर रहा है।
आर्टिकल देखे – Bollyflix Movie Download Full HD 480p 720p 1080p