Google Site Kit Plugin क्या है?

Google site kit plugin kya hai

Google Site Kit Plugin क्या है? नमस्कार दोस्तों आज  Google Site Kit क्या है? के बारे में सम्पूर्ण बाते को जानेंगे, दोस्तों आपको बता दे की Google Site Kit, WordPress की एक Plugin है, जिसमे Google के तीन सबसे खास Features जो Blogging के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है, आज हम आपको बताएँगे की क्या Google Site Kit का Setup कैसे करें, और इसका इस्तेमाल करने का क्या फायदा है, तो आइये हम सबसे पहले Google Site Kit के बारे में जान लेते हैं। 

Google SIte Kit क्या है?

Google ब्लॉग्गिंग के लिए अक्सर Tools लाते रहता है, और Blogging के लिए Google द्वारा बनायीं गयी कई Tools है जैसे Google Trends, Google Alerts, Google Question Hub इत्यादी।

ऐसे ही Google की चार सबसे ख़ास Tools, जिनमे से सबसे पहला tool है, Google Analytics जो की website पे traffic source और traffic को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, दूसरा tool होता हो Google Search Console जो की यह दर्शाता है की Google में आपका website किस प्रकार से perform कर रहा है।

Site Kit by Google

फिर तीसरा tool होता है pagespeed insight जो की यह दर्शाता है की आपका website की loading speed और user experience कितना अच्छा है, और चौथा tool होता है Google adsense जो की यह दर्शाता है की आपके website पे कितनी earning हो रही है।

क्या Google Site Kit इस्तेमाल करना जरुरी है?

हालांकि आप इसके बिना भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं पर अगर आप प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉगिंग करना चाह रहे हैं तो आपको ये tool जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, यह आपके website की overall परफॉरमेंस को दर्शाती है, जिससे आपको काम किस तरीके से करना है उसका अंदाजा मिलेगा।

7 सबसे जरुरी WordPress plugins हिंदी ब्लॉगर के लिए।

Google Sitekit कैसे setup करें?

सबसे पहले आप अपने wordpress में plugin section में जा कर Google Sitekit plugin को install कर ले, और फिर plugin को activate कर दे, activate करने के बाद आपको अपने जीमेल आई डी से कनेक्ट करना है, ध्यान रखियेगा की आपको एक ही जीमेल आई डी से Google Sitekit के सभी 4 tool में अकाउंट बने रहना चाहिए।

Site Kit by Google – Analytics, Search Console, AdSense 

उसके बाद आपको बस चारों tool में अपना अकाउंट और domain को verify करवाना है, इसे करने में आपको 5 मिनट से भी कम समय लगेगा अगर आप प्रोफेशनल है या फिर ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट। Connect करने के बाद आप Google site kit का डैशबोर्ड खोल कर अपने website का overall परफॉरमेंस दिल्ली सकते हैं।

Google Sitekit आपको क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

दोस्तों Google Sitekit आपको बार – बार चार अलग tool खोलने से बचाता है, और आपको एक ही जगह पर चार tool का रिपोर्ट एक साथ दिखाता है, जिसमे सबसे अच्छा page speed insight tools का feature है जो आपके website में technical error को show करता है, इस plugin को लगभग हर प्रोफेशनल blogger इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी इस plugin का इस्तेमाल कर के अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाना चाहिए।

Core Web Vitals issue क्या है?

Google Sitekit का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो क्या होगा?

Google sitekit महज डाटा को show करती है इससे आप अपने blog में कोई बदलाव नहीं करते हैं, इस tool से आप यह समझते है की मेरा website का stats क्या है और कैसा है, इसलिए आप इस tool का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपको ये stats official website से खोल कर देखनी पड़ेगी, वर्ना आपको error और डाटा के रिपोर्ट के बारे में पता भी नहीं चलेगा और आपका website google में कभी रैंक भी नहीं कर पायेगा।

वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाये?

वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें ?

Conclusion :

तो दोस्तों ये था एक बहूत ही छोटा आर्टिकल Google sitekit plugin के बारे में जिसे लगभग हर blogger इस्तेमाल करते हैं, अगर आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताये। और अगर आपको ब्लॉगिंग सीखना है तो आप हमें इस नंबर पर – +918207574090 पर मेसेज करें, उम्मीद है, आपको ये हमारा छोटा सा article कुछ value दे पाया होगा।

Leave a Comment