
दोस्तों अक्सर नए blogger के लिए सबसे बड़ा समस्या यह होती है की वे अपने blog पर traffic कैसे लाये, तो फिर वे इसके लिए blog को इधर – उधर शेयर करना स्टार्ट कर देते हैं, पर इससे ब्लॉग की स्पैम स्स्कोर बढ़ जाती है, ऐसे में गूगल ने एक टूल लांच किया है\जिसका नाम है गूगल क्वेश्चन हब ( google question hub ) इस टूल की मदद से आप अपने blog पर organic traffic ला सकते हैं।
Google Question Hub क्या है?
Google Question Hub गूगल का एक टूल है जहाँ पर ब्लॉगर अपना blog पोस्ट को सबमिट करते हैं, दरसल दोस्तों इन्टरनेट पर कभी – कभी लोग इस प्रकार से सर्च करते हैं की गूगल उन query को समझ ही नहीं पाता है, तब ऐसे में इन सारे Query को Google ने Question Hub Tool में दाल दिया और जो भी blogger इन Query का जवाब देगा गूगल उसको Organic Traffic देगा।
Google Question Hub का इस्तेमाल कैसे करें?
सबसे पहले आप गूगल पर सर्च करें – Google Question Hub उसके बाद आप इसमें अपने website को add करे दें, उसके बाद आप इसमें अपने blog के related में keyword को टाइप करें, उन keyword के निचे अपना blog का लिंक सबमिट करें।
Google Question Hub के फायेदे।
- आपके blog पर एक महीने के अंदर ही traffic आने लगेंगे।
- आपके blog पर सारे organic traffic आयेंगे।
- आपको अच्छा खासा traffic मिलेगी और वो भी ज्यादा मेहनत किये हुए।
- आप सिर्फ जवा देकर अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकते और traffic ला सकते हैं।
Google Question Hub पर किस तरह से काम करें?
- सबसे पहले सारे blog post के url को किसी न किसी question के साथ जोड़ दें।
- उसके बाद जो question का answer आपके पास नहीं है उसके लिए आप एक content तैयार कर दीजिये।
- ये चीज़ आप हर दिन एक महिना तक जितना ज्यादा हो उतना करते रहिये।
निष्कर्ष:
अगर आप नए blogger हैं तो सिर्फ व् सिर्फ गूगल क्वेश्चन हब का ही इस्तेमाल करें, और हर दिन नए – नए question का answer दे, आप ग्रान्ति ब्लॉग्गिं में सफल हो जाइएगा। इसलिए सब्र रखें और अगतर काम करते रहिये।