Google Discover क्या है? Google Discover के क्या फायदे हैं?

google discover kya hai google discover ke kya fayde hain

Google Discover क्या है? Google Discover के क्या फायदे हैं? नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की Google Discover क्या है? और Google Discover के क्या फायदे हैं और Google Discover को क्यों बनाया गया है? तथा इसकी सेटिंग्स के बारे में भी आपको बताएँगे की कैसे आप Search console में कैसे इस फीचर्स को ऑन कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों इन सभी बातों को अच्छे तरीके से जानते हैं।

Google Discover क्या है?

Google Discover Browser Feed है जिसे September 2018 को Google द्वारा launch किया गया था, इस feed section में Google आपके browsing history के अनुसार आपको article recommend करता है, इस Feed में आपको दो चीज़े देखने को मिलती है पहला Google Web Stories और दूसरा Google News इन दोनों बातों के बारे में detailed जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blog पर इन article को पढ़ सकते हैं।

Google web stories क्या है?

Google Web Stories को Google Discover में दिखाया जाता है, इसमें कुछ slides होते हैं जिनमे picture और text की मदद से content और information को share की जाती है, इसे Google Web Stories और Make Stories, Plugins से बनायी जाती है। गूगल वेब स्टोरीज सिर्फ मोबाइल में ही show करती है, लेकिन आप कंप्यूटर में इसकी लिंक की मदद से देख सकते हैं।

Google News क्या है?

Google News, Blog पे लिखा हुआ article का एक format है, यह Google Discover के section यानी feed में दिखाई जाती है, जिसमे कोई news या किसी topic पर short article के जरिये लोगो को प्रदान की जाती है। हालंकि गूगल news मोबाइल के अलावा कंप्यूटर या टेबलेट में भी खुल सकती है।

Google Discover के क्या फायदे हैं?

Google Discover के जरिये आप बहत कम समय में अपने blog पर traffic ला सकते हैं और google adsense की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, जो हर मेहनत करने वाले ब्लॉगर की उम्मदी है, अक्सर कोई पोस्ट google के search engine पर रैंक करने में कई महीने लग जाते हैं और कई दिन के बाद उन्हें आर्गेनिक traffic मिलते हैं ऐसे में google discover से आप महज कुछ घंटे में हज़ारो और लाखों का traffic ले सकते हैं।

Google Discover के Section को ऑन कैसे करें?

Google Discover के Section को ऑन करने के लिए आपको हर दिन या तो 5 Web Stories या तो 5 Article डालना है, और ये काम आपको लगातार 30 दिनों तक करते जाना है, और फिर लगभग 30 दिनों में आपका Google Discover का ऑप्शन आपके search console में open हो जाएगा, जो आप search console के discover section में जा कर वहाँ पर आप अपना traffic ट्रैक कर सकते हैं। Google Discover पे आने के लिए आपको Google Discover से approval लेने पड़ता है।

Get on Discover | Google Search Central | Documentation

Google News

Web Stories – Google for Creators

Google Discover पे काम करने का क्या नुक्सान है?

जहाँ आपको Google Discover के कई फायदे जैसे आपको बहूत जल्द traffic मिलेगा, आपको seo नहीं करना पड़ता है, आपको article short लिखने पड़ते हैं तो वही इसके कई नुक्सान भी है, आईये हम Google Discover पे काम करने के कुछ नुकसान के बारे में जानते हैं।

सबसे पहला नुक्सान यह है की आपके blog पर traffic महज कुछ दिनों तक ही रहती है, लगभग एक हफ्ते तक।

दुसरा नुकसान यह है की आपको लगभग हर दिन तक लगातार काम करना होता है, जो की इंसान के लिए बहुत मुश्किल होता है।

निष्कर्ष :

दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग से बहूत कम समय में बिना article को रैंक किये हुए बहूत ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आप Google Discover का इस्तेमाल जरुर करे, इसमें काम करना बहूत ही कठिन है पर उतना ही ज्यादा इसमें पैसा भी है, इसमें काम करने के लिए आप अकेले नहीं कर सकते हैं, इसलिए आप team बना कर काम करें ताकि आपका काम हर दिन होता रहे, अगर ये article को आपको अच्छा लगा है तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताये, अगर आपके मन में ब्लॉगिंग से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर के जरूर पूछे।

इसे भी पढ़े –

2022 में गूगल एडसेन्स अप्रूवल कैसे ले?

वेब मेंशन क्या होता है? यूटुब से वेब मेंशन कैसे करें?

वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें?

Leave a Comment