Google Adsense Arbitrage क्या है?

google adsense arbitrage methods kya hai

Google Adsense Arbitrage क्या है : नमस्कार दोस्तों, पैसे कमाने वाले कहते हैं की पैसे तो कमाना बहूत आसान काम है लेकिन ये बात उन लोगो को कभी यकीन नहीं होता है की पैसे कमाना सच मुच आसान काम है, ये बात मैं आपसे क्यों बोल रहा हुँ, दोस्तों ये बात मैं आप से इसलिए बोल रहा हुँ क्यूंकि मैं भी आज एक ऐसे topic पर बात करने वाला हुँ।

जिससे बहूत पैसे कमाये जा सकते हैं, और लोग बहूत पैसे कमा रहे हैं, हालांकि वो चीज़े उन्ही लोग को यकीन होगा जो वाकई में इस चीज को बहूत करीब और बहूत गहराई से देखा है दोस्तों वो तरीका है Google Adsence Arbitrage जी हाँ दोस्तों आप इस तरीके से Blogging की मदद से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन Arbitrage शब्द है क्या और यह काम कैसे करता है इन सभी बातों को हम जानेंगे लेकिन उसके लिए आपको मेरे बताये गए हर बात पर विस्वास करना होगा।

Google Adsense क्या है? और यह काम कैसे करती है?

सबसे पहले दोस्तों हम लोग यह जानते हैं की Google Adsense है क्या और यह काम कैसे करती हैतो दोस्तों मैं आपको बता दूँ Google Adsense गूगल की कंपनी है यह एक ऐड नेटवर्क है जिसके जरिये लोग अपने ब्लॉग पर इस कंपनी का ऐड लगाकर पैसे कमाते हैं।

लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की इससे तो ब्लॉगर को फायदा होगा लेकिन Google को क्या फायदा होगा तो दोस्तों Google को आपसे कहीं ज्यादा फ़ायदा होगा, क्यूंकि Google लोगो से पैसे लेती है उनका प्रचार करवाने के लिए।

आपको बता दे की Google आज जिस तरीके से पैसे कमाती है उनमे से जो सबसे ज्यादा पैसा कमाने का तरीका है Google Adwords और यह Adwords की मदद से लोग अपना प्रोडक्ट या सर्विस का इंटरनेट के जरिए मार्केटिंग करते हैं।

Google Adsense पैसे कैसे देती है?

Google Adsense आपको पैसे तब देती है, जब आप उनके ऐड को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाते हैं, और ज़ब लोग आपके website या ब्लॉग पर आते हैं तो उन ऐड पर क्लिक करके उनके प्रोडक्ट या सेर्विस के बारे में जानते हैं, इसके अलावा अगर वो क्लिक नहीं भी करते हैं तो आपके ब्लॉग पे ऐड को वो एक बार देखते जरुर है, और इससे आपको भी पैसे मिलते हैं, और इस तरीके से Google Adsense आपको पैसे देती है।

अब यहाँ पर सभी लोग को पैसे बराबर नहीं मिलते हैं, Google Adsense पैसे देने के लिए दो criteria को follow करता है पहला CPC और दूसरा RPM लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है CPC आइये हम दोनों चीज़ो का मतलब समझते हैं।

CPC का मतलब होता है Cost Per Click, इसका मतलब होता है की जितने लोग आपके website पर click करेंगे उससे आपको पैसे मिलते हैं, google आपको इसी से सबसे ज्यादा पैसे देती है।

उसके बाद RPM की बात की जायर तो RPM का मतलब होता है Page revenue per thousand impressions यानी 1000 Impression पर Google आपको जितना पैसा देती है उसे RPM कहते हैं।

Google Arbitrage क्या है? यह कैसे काम करती है?

Google Arbitrage एक तरीका है जिससे की Google Adwords और Blogging की मदद से पैसे जाते हैं, आइये हम इस चीज को और अच्छे से समझते हैं, जैसा की आप जानते हैं की Blogging में पैसे कमाने का सबसे बड़ा साधन है की Google Adsense, और Google Adsense पैसे तभी देता है ज़ब आपके ब्लॉग पर view आते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है की आपके Blog पर बहुत ज्यादा traffic नहीं आती हो तो फिर ऐसे में एक तरीका है जिससे आपके Website पे टारगेट ऑडीयंस पा सकते हैं और वो तरीका है Google Adwords, Google Adwords की मदद से आप कुछ पैसे खर्च कर के अपने Website पर traffic ला सकते हैं।

Google Arbitrage से पैसे कैसे कमाये?

Google Arbitrage से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Blog बनाना है, लेकिन Blog बनाते समय आप कोशिस करें की High Cpc Keywords वाले niche पर article लिखें, जैसे Insurance, Finance, Loans इत्यादि कुछ ये High Cpc Niche हैं।

उसके बाद आपको Google Adsense का ऐड अपने blog पर लगाना होगा, उसके लिए आपको Google Adsense से approval लेना पड़ेगा, Google Adsense से approval लेने के लिए आप ये article जरूर पढ़ें – 2022 में Google Adsense का approval कैसे ले?

Adsense लेने के बाद आपको Google Adword के जरिये आपको ऐड run करना है, और फिर जो view आएंगे उससे आपके Adsense से पैसे कमाईयेगा।

Adsense Arbitrage Method से पैसे कैसे कमाइए?

Adsense Arbitrage Method को अगर आसान शब्दों में बोला जाए तो उसका मतलब है Paid View और Google Adsense से पैसे कमाना, इसके लिए आप Google Arbitrage की तरह ही आप अन्य Ad Networks जैसे Facebook Ad का इस्तेमाल कर सकते हैं, मतलब आपको कुछ पैसे खर्च करके आपको ज्यादा Adsense से पैसे कमाने हैं।

AdSense – Earn Money From Website Monetization – Google

Adwords is now Google Ads – Login to Google Ads account

Advertising on Facebook – How to create a campaign

निष्कर्ष :

जैसा की मैंने आपको शुरुवात में आपको बताया था की शायद आपको इस पे यकीन ना हो, पर आप भो Google Arbitrage method से पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इसे करने में और सिखने में आपको थोड़ा वक़्त लगेगा, लेकिन ज़ब आप सिख जाइएगा, तब आपको ये चमत्कार जैसा लगेगा। इस method का full case study हम जल्द अपने ब्लॉग Hindi se gyan पर लायेंगे।

इसे भी पढ़े –

Hindi Blogging के लिए 5 सबसे बेस्ट WordPress Themes

Hindi blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखें?

Backlink क्या होता है? High quality dofollow Backlink कैसे बनाये?

Leave a Comment