
दोस्तों गूगल एडसेन्स अप्रूवल लेना कोई बहुत ही कठिन बात नहीं है, आपको बस थोड़ा सब्र रख कर तरीके से काम करना है। इस आर्टिकल में हम आपको बता दे की गूगल एडसेन्स अप्रूवल का अप्रूवल लेने में आपको कम से कम एक महीना का समय लगेगा हालाँकि इससे पहले भी आपको अप्रूवल मिल सकता है पर मिनिमम मैं एक महीने के समय ले रहा हूँ, और आपको मेरे बताये गए तरीकों से काम करना है और अप्रूवल लेने में अगर कोई भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें इस नंबर पर 8207574090 पर डायरेक्ट व्हाट्सप्प मैसेज कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की 2022 में गूगल एडसेन्स अप्रूवल कैसे ले।
30 दिन का टारगेट रखे।
बहुत से लोग सब्र नहीं रख पाते हैं, पर आपको कम से कम मेरे बताये गए तरीको को 30 दिन तक करते रहना है और फिर आपको गारण्टी एडसेन्स अप्रूवल मिल जाएगा बशर्ते आप गूगल के प्रोग्राम पॉलिसीस को उलंघन नहीं कीजियेगा।
30 दिन का टारगेट मेरे लेने का कारन यह है की पहले आपको गूगल के नजर में आपको एक सीरियस ब्लॉगर की तरह पहचान बनानी होगी, और उसके लिए ही मैं 30 दिन का समय चुन रहा हूँ। आइये अब बात दूसरी चीज़ो के बारे में बात करते हैं।
सबसे पहले एक निच चुने।
नीच का मतलब केटेगरी या विषय मतलब आप स्टार्टिंग में किसी एक विषय पर ही आर्टिकल को लिखें, जैसे कंप्यूटर पर, हेल्थ पर, फिल्म पर, क्रिकेट पर, या फिर लैपटॉप या मोबाइल पर। गूगल सिंगल नीच यानि सिंगल विषय पर आर्टिकल लिखने वाले को जल्दी अप्रूवल देता है क्यूंकि बहुत कम लोग सिंगल निच पर काम कर रहे हैं पर मल्टी नीच यानी सभी विषयों पर लिखने वाले बहुत सारे हैं।
आर्टिक्ल की लम्बाई कम से कम 1000 वर्ड्स का जरूर रखे।
वर्ड्स का मतलब शब्द, आपको एक आर्टिकल कम से कम 1000 वर्ड्स का रखना चाहिए और सभी आर्टिकल को आप इसी के आस पास ही रखें जैसे कोई आर्टिकल 1200 वर्ड्स का या फिर कोई 1500 वर्ड्स का पर कम से कम 1000 वर्ड्स का एवरेज लेकर जरूर चलें, और ज्यादा भी लम्बा मत करें हर आर्टिकल को 1000 से 1500 शब्दों के बिच ही रखे, इससे यूजर को और साथ में गूगल को भी आपका आर्टिकल का फॉर्मेट समझने में मदद मिलेगी।
अब एक अच्छा सा डोमेन ख़रीदे।
अगर आप फ्री डोमेन और ख़रीदे हुए डोमेन में अप्रूवल के लिए भेजेंगे तो ज्यादा चांस है की आपको ख़रीदे हुए डोमेन पे अप्रूवल मिल जाए, हालाँकि फ्री डोमेन पर भी एडसेन्स अप्रूवल मिलता है पर उसमे आपको थोड़ा मेहनत और समय बढ़ जाएगा, पर अगर आपके पास यह दो चीज़ रहे हैं तो आपपको इसमें भी एडसेन्स पैसे वाले डोमेन से पहले मिल जाएगी और वो दो चीज़ है सही विजिटर और क्वालिटी कंटेंट।
गूगल के ये तीन अकाउंट बनाये।
आपको ये बताये गए तीन गूगल के सर्विस के अकाउंट को सबसे पहले बना कर अपने ब्लॉग से सेटअप करना है।
पहला गूगल एनालिटिक्स – यह आपके वेबसाइट पर कितने विजिटर आ रहे हैं और किस जगह से आ रहे हैं, को बतलाता है इसे आपको जरूर से जरूर सेटअप करना है जिससे गूगल को आप प्रोफेशनल दिख सके।
दूसरा सर्च कंसोल – यह किसी भी आर्टिकल को गूगल के सर्च रिजल्ट में इंडेक्स करवाने में मदद करता है इससे आप अपने ब्लॉग को गूगल के टॉप रिजल्ट में ला सकते हैं, इसका अकाउंट बना कर आपको अपना साइट इससे कनेक्ट करना होगा।
तीसरा गूगल एडसेन्स – अब आपको अपना गूगल एडसेन्स अकाउंट बनाना होगा, कोसिस कीजिये की आप ये तीनो अकाउंट के लिए एक ही जीमेल का इस्तेमाल करे, जिससे आपको अपना ब्लॉग मैनेज करने में आसानी होगी, अनयथा बार बार आपको तीन अलग – अलग जीमेल आई दी खोलना होगा।
हर दिन 1 आर्टिकल 30 दिन तक अपलोड करते रहिये।
अब आपको 1000 शब्दों के 1 आर्टिकल 30 दिनों तक अपलोड करते रहना है, एक चीज़ और आप कभी ज्यादा आर्टिकल डाल देते हैं तो कोई दिक्क्त नहीं है पर हर दिन कम से कम 1 आर्टिकल तो आपको अपलोड करना ही है, और यह आपको 30 दिनों तक करना है जिससे गूगल के नजर में आपकी अथॉरिटी बन जायेगी और गूगल को लगेगा की आप एक सीरियस ब्लॉगर है।
अब आप अपने ब्लॉग में ये पांच पेज जरूर बनाये।
अब आप अपने ब्लॉग में ये पांच पेज बना ले –
- अबाउट अस पेज
- कांटेक्ट अस पेज
- डिस्क्लेमर पेज
- प्राइवेसी पालिसी
- टर्म्स एंड कंडीशन
इस अपने ब्लॉग पे पोस्ट करने से पहले ही बना कर पोस्ट कर दे ताकि महीने के अंत – अंत तक एडसेन्स अप्लाई करने से पहले ही ये गूगल सर्च रिजल्ट में इंडेक्स हो जाए।
मेनू और केटेगरी बनाये।
गूगल अब किसी भी वेबसाइट को पहले यह चेक करता है की यह प्रोफेशनल दिख रहा है की नहीं क्यूंकि कंटेंट तो अब हर कोई डाल सकते हैं, इसलिए गूगल एडसेन्स अप्रूवल देने से पहले यह चेक करता है की बन्दे ने आर्टिकल को केटेगरी के अनुसार डिवाइड किया है की नहीं, जैसे में ब्लॉग में एस ई ओ एक केटेगरी हैं, सर्च कंसोल एक केटेगरी है, एडसेन्स एक केटेगरी है या फिर वर्ड प्रेस भी एक केटेगरी है इसलिए सभी टॉपिक को उनके केटेगरी के आधार पर डिवाइड कर के उसे हैडर और फुटर में मेनू बना कर ऐड करे, जिसमे केटेगरी के साथ – साथ निचे दिए गए पाँच पेज को जरूर से जरूर ऐड करे।
अब अपने ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक भेजें।
अब आपको अपने ब्लॉग पर थोड़ा बहुत मतलब हर दिन का 200 से 300 का विजिटर भेजना है, इसके लिए आप ये कुछ चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गूगल क्वेश्चन हब
- गूगल वेब स्टोरीज
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
- सोशल मीडिया फ्री ट्रैफिक
- पेड ट्रैफिक
हालंकि मुझे पर्सनली इन पांचो में सबसे अच्छा गूगल वेब स्टोरीज लगता है, इसके दो कारण है पहला आपको इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है, आप हर दिन 1 से 2 घंटे भी काम कीजियेगा तो बहुत है। और दूसरा की इसमें ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है और वो सारे फ्री होते हैं।
हालाँकि आपको इनमे से कोई भी तरीके के बारे में विस्तार से जानना है तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताये हम जरूर विस्तार से आपको उन तरीकों के बारे में सिखाएंगे।
कम से कम 20 पोस्ट इंडेक्सड होने दीजिये।
दोस्तों आपको कम से कम 20 पोस्ट इंडेक्स होने तक का इंतजार करना है अगर आप एक दिन में ही 20 आर्टिकल डाल देते है तो ये गलत होगा, आपको हर दिन तक काम करना है और गूगल के नजर में अथॉरिटी बनाने के लिए आपको कम से कम एक महीना तक काम तो करना ही होगा, और जब आपके 20 पोस्ट गूगल में इंडेक्स हो जाए तब आप गूगल एडसेन्स के लिए अप्लाई करे।
30 दिनों बाद अप्रूवल के लिए अप्लाई करें।
दोस्तों मेरे बताये गए तरीकों से आपको हर दिन एक आर्टिकल 30 दिनों तक पब्लिश करते रहना है जो की कम से कम 1000 शब्दों का होना चाहिए और उसके बाद आप उन्हें सर्च कंसोल में सबमिट जरूर करे उसके बाद ठीक 30 दिन पुरे होने के बाद आप गूगल एडसेन्स के लिए अप्लाई करे, आपको पक्का एडसेन्स अप्रूवल मिल जाएगा।
ये कीजियेगा तो आपको एडसेन्स अप्रूवल कभी नहीं मिलेगा।
दोस्तों गूगल एडसेन्स अप्रूवल क्या करने पे मिलती है पर आपको यह भी जरूर जानना चाहिए की गूगल किन कारनो से एडसेन्स अप्रूवल नहीं देता है।
कॉपी कंटेंट : गूगल हमेशा यह कहता है की ओरिजिनल और यूनिक कंटेंट दो, अगर आप किसी भी वेबसाइट के आर्टिकल को कॉपी कर के अपने वेबसाइट पर पब्लिश करिएगा तो गूगल ये पकड़ लेगा और आपको अप्रूवल कभी नहीं देगा, कॉपी कहने का मतलब यह भी है की आप कभी भी किसी दूसरे की इमेज को भी अपने वेबसाइट पर कॉपी करके न लगाए, इस चीज़ को अवॉयड करने के लिए फ्री कॉपी राइट इमेज को डाउनलोड करके उसमे थोड़ा बहुत एडिटिंग करना होगा जैसे की इमेज पर आप कुछ टेक्स्ट लिख सकते हैं, और अगर आप आर्टिकल किसी और से लिखवा रहे है तो आप एक बार पलागिएरिस्म जरूर चेक कर ले।
गलत और नुकसानदायक कंटेंट : अगर आप ऐसे कंटेंट डालते हैं जो समाज के लिए अच्छी नहीं है तो आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा उदाहरण के लिए आप एडल्ट यानी अस्लीनता, नग्नता जैसे कंटेंट को नहीं दाल सकते हैं, या फिर आप हथियार, जाती धर्म, नशा ये सब चीज़ो को बढ़ावा देने वाले कंटेंट को नहीं दाल सकते हैं, आपको हमेशा ऐसे कंटेंट को डालना है जो समाज के लिए फायदेमंद हो और कानून की नजर में वो वैध हो।
गूगल को बेवकूफ बनाना: मतलब आप ट्रैफिक लाने के लिए उलटे सीधे काम मत कीजिये, जैसे आप सोशल मीडिया पे अस्लीनता या गुमराह कर के लोगो को अपने वेबसाइट पर मत भेजिए या फिर सीधा शब्दों में अपने ब्लॉग के लिंक को बहुत ज्यादा शेयर गलत तरीकों से मत कीजिये।
अधिक जानकारी के लिए आप एक बार गूगल एडसेन्स का प्रोग्राम पॉलिसीस और एलिजिबिलिटी रेक्विरेमेंट फॉर एडसेन्स को जरूर पढ़े –
Eligibility requirements for AdSense
Faq –
प्रश्न – गूगल एडसेन्स अप्रूवल का जवाब कितने दिनों के बाद आता है ?
उत्तर – गूगल एडसेन्स 14 दिनों में जवाब दे देता है।
प्रश्न – क्या बिना कंटेंट लिखे हुए एडसेन्स अप्रूवल ले सकते हैं ?
उत्तर – हाँ उसके लिए आपको टूल वेबसाइट बनाना होगा।
प्रश्न – क्या गूगल एडसेन्स अप्रूवल 24 घंटे में मिल सकती है ?
उत्तर – हाँ 24 घंटो में अप्रूवल मिल सकती है अगर आपके वेबसाइट पे ट्रैफिक अच्छा हो तो।
प्रश्न – क्या फ्री ब्लॉगर और फ्री डोमेन पर अप्रूवल मिल सकता है ?
उत्तर – हाँ बिलकुल बस आपको ये दो चीज़ें चाहिए पहला क्वालिटी कंटेंट और दूसरा जेन्युइन विजिटर बहुत ज्यादा मात्रा में।
प्रश्न – क्या एडसेन्स अप्रूवल वेबसाइट किसी से खरीद सकते हैं ?
उत्तेर – हाँ आप बिलकुल खरीद सकते है, जिसकी कीमत मिनिमम 2000 रूपये से शुरुवात होती है।
निष्कर्ष
दोस्तों किसी भी काम में आपको सब्र रखना चाहिए अगर सब को अप्रूवल मिलता है तो आपको भी जरूर मिलेगा, आप ये फार्मूला पर विस्वाश रखें, किसी के बहकावे में आकर जल्दीबाजी नहीं करे, और हमेसा लोगो को वैल्यू प्रोवाइड करने की कोसिस करें, अपने वेबसाइट की रिव्यु करवाने के लिए आप हमे इस नंबर पर 8207574090 पर व्हाट्सप्प मैसेज कर सकते हैं, और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताये।