Facebook से अपने blog पर traffic लाये।

facebook se apne blog par traffic kaise laaye

दोस्तों नए ब्लॉगर की सबसे बड़ी समस्या यह होती है की वो ट्रैफिक कैसे लाये,  तो आप चिंता मत कीजिये,आप सोशल मीडिया से भर – भर के ट्रैफिक ला सकते हैं, उनमे से एक सबसे फेमस प्लेटफार्म है फेसबुक। दोस्तों फेसबुक से आप आराम से एक दिन का हजारो की संख्या में विजिटर ला सकते हैं, पर कई सारे ब्लॉगर यह सीक्रेट लोगो के साथ शेयर नहीं करते हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए फेसबुक से स्टेप बाय सेटप काम कर के फेसबुक से ट्रैफिक कैसे लायें उसके बारे में बतलायेंगे आपको बस एक बात का ध्यान रखना है की जब तक आप सफल ना हो जाए तब तक आपको लगातार काम करना है।  

फेसबुक क्या है?

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो मेटा कंपनी द्वारा बनायीं गयी है, फेसबुक पर लोग फोटो, विडियो, अपना बिज़नस का डिटेल लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप फेसबुक पर लोगो से बात भी कर सकते हैं, फेसबुक एक बहुत ही पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिससे आप अपने ब्लॉग पर हर दिन हजारों की संख्या में ट्रैफिक ला सकते हैं। 

80/20 नियम को अपनाये। 

दोस्तों आप किसी भी प्लात्फ्रोम पर अपना बिज़नस को प्रमोट कीजिये, हर जगह पर आप ये 80/20 का नियम अपनाये, 80/20 का नियम के अनुसार आपको 80% वैल्युएबल कंटेंट डालना है और 20 % प्रमोशन कंटेंट। तभी यूजर आपके साथ जुड़ पायेगा, नए लोग यही सबसे बड़ी गलती करते हैं वे 100% प्रमोशनल कंटेंट स्टार्टिंग में ही डालने लगते हैं जिसके कारन यूजर उनके प्लेटफार्म पर आते ही नहीं है। 

फेसबुक से ट्रैफिक लाने के लिए एक निच ( केटेगरी ) चुने। 

दोस्तों फेसबुक हो या गूगल ये सर्च इंजन उन्ही अकाउंट को प्रमोट करते है जो यूजर को वैल्यू देता है, और यूजर को वैल्यू तब मिलता है, जब कंटेंट सिंगल नीच की हो, मतलब जरा सोचिये आप, एक ही पेज पर आप नीट का कंटेंट डाल रहे हैं, और एक ही पेज पर यूपीएसी का कंटेंट तो जाहिर सी बात है, यूजर आपके पेज के बजाई कोई ऐसा पेज चुनेगा जो सिंगल निच पर काम करता है, इसलिए आप एक सिंगल निच ( केटेगरी ) पर काम करें। 

फेसबुक में सबसे पहले अपने 5000 फ्रेंड्स कम्पलीट करें। 

दोस्तों फेसबुक आपको 5000 फ्रेंड्स बनाने का आप्शन देता है आप आराम से इन 5000 लोगो से अपने ब्लॉग पे 500 से 1000 ट्रैफिक ला सकते हैं, अगर आपके फेसबुक पर 5000 फ्रेंड्स रहेंगे तो आपको कम से कम हर दिन 10000 लोगो तक आपके पोस्ट को दिखलाया जाएगा, इसके लिए आपको हर दिन 4 से 5 पोस्ट करना है, और हैश टैग (#_tag) का इस्तेमाल अच्छे से करना है। इसके अलावा सुरुआत में आपक कंटेंट इस तरह की डालनी है की वह लोगो को पसंद आये और ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे। 

फेसबुक पेज से ट्रैफिक लाये। 

फेसबुक प्रोफाइल में अधिक से अधिक 5000 लोगो ही आपके फ्रेंड्स बन सकते हैं, पर फेसबुक पेज में आप लाखों करोडो लोगो को अपने साथ जुड़ सकते है, ऐसे में आप एक फेसबुक पेज बना कर अपना ब्लॉग को हजारों लोग तक पहुंचा सकते हैं, शुरुवात के फोल्लोवर आप अपने 5000 फेसबुक फ्रेंड से बढ़ा सकते हैं। और फिर तो खुद ब खुद आपका पेज बढ़ने लगेगा। बस आप लगातार कंटेंट को डालते रहिये और लोगो को वैल्यू प्रोवाइड करते रहिये। 

फेसबुक ग्रुप से ट्रैफिक लाये। 

फेसबुक ग्रुप में भी आप हजारों लाखों की संख्या में लोगो को जुड़ सकते हैं। फेसबुक ग्रुप में एक फायदा यह भी होता है की आपके अलावा और भी अन्य लोग इसमें पोस्ट कर सकते हैं, पर फेसबुक पेज में सिर्फ आप पोस्टिंग कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक पर आप ग्रुप चैट के जरिये फेसबुक ग्रुप में एक साथ कई लोगो से बात कर सकते हैं, फेसबुक के पेज के मुकाबले ज्यादा एंगेज लोग फेसबुक ग्रुप में होते हैं। 

फेसबुक ऐड से ट्रैफिक लाये। 

अगर आपका ब्लॉग हाई सी पी सी कीवर्ड पर बेस्ड है, तो आप फेसबुक से महज कुछ सौ रूपये खर्च कर हजारों की संख्या में ट्रैफिक ला सकते हैं, इस मेथड को आर्बिट्राज मेथड भी कहते हैं, और यह टेक्निक को कई प्रोफेशनल ब्लॉगर भी कर रहे हैं। हालाँकि अगर आपका सी पी सी कम है तो आप इस मेथड को ट्राई करने से पहले थोडा हिसाब जरुर लगा ले की आपका खर्च कितना होगा और फायदा कितना होगा। 

लोगो से प्रमोशन करवाए। 

बहुत सारे ऐसे फेसबुक ग्रुप और फेसबुक पेज है जो आपको ब्लॉग का लिंक अपने ग्रुप या पेज पर डाल सकता है, जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आ जाएगा और कमाई भी हो जाएगी, इसके लिए आप उन्हें कुछ पैसे दे दे।  यह मेथड भी बहुत अच्छा मेथड है फेसबुक पर से ट्रैफिक लाने का हालाँकि आपको जेन्युइन और सही विजिटर लाने हैं जो आपके वेबसाइट पर ठहर सके वर्णा आपका ऐडसेंस बैन हो सकता है। 

रील डाल कर ट्रैफिक लाये। 

दोस्तों फेसबुक पर रील से आप मिलियन की संख्या में ट्रैफिक ला सकते हैं,  आप ऐसा कोई कंटेंट बनाइये जो लोगो को देखने में बहुत मजा आता है, और फिर उसे फेसबुक पर डाल दे और साथ में अपना ब्लॉग का लिंक भी डिस्क्रिप्शन में डाल दे, ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर कुछ दिन के बाद से ट्रैफिक आने लग जायेगी। आपको बस ये बात का ध्यान रखना है की जब विजिटर आपके वेबसाइट पर आये तो वो आपके वेबसाइट पर रुके। 

फेसबुक विडियो से ट्रैफिक लाये। 

दोस्तों फेसबुक पर फेसबुक विडियो से भी ट्रैफिक ला सकते हैं, रील की तरह ही फेसबुक के पास अपना एक फेसबुक विडियो का सेक्शन है, जिससे आप मिलियन की संख्या में ट्रैफिक पा सकते है, आपको ठीक फेसबुक रील की तरह ही फेसबुक विडियो को भी लिंक डाल कर उसे अपलोड कर देनी है, हालाँकि इसमें आपको ये रिसर्च करना होगा की किस तरह का कंटेंट चलता है। 

फेसबुक पर लाइव हो कर ट्रैफिक लाये। 

दोस्तों फेसबुक पर आप लाइव हो कर मिनटों में ट्रैफिक ले सकते हैं, फेसबुक पर लाइव लोगो को हजारो लोग एक साथ देखते हैं, ऐसे में आप भी किसी टॉपिक पर एक विडियो को लाइव स्ट्रीमिंग कर के उसमे लिंक डाल कर हजारों की संख्या में तुरंत ट्रैफिक ला सकते हैं, इसके लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होगा।  कई ब्लॉगर ऐसा कर रहे है और ऐद्संस से पैसे कमा रहे है। 

Conclusion:

दोस्तों फेसबुक से हर दिन का 40 से 50 हजार का ट्रैफिक ले सकते हैं, निचे मैं आपको कुछ फेसबुक पेज का लिंक शेयर कर रहा हूँ जिससे आप इनके पेज से सिख सकते हैं की ये लोग कैसे फेसबुक से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ले रहे हैं। दोस्तों अगर आपको ब्लॉग्गिंग से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमे करके पूछिए हम आपकी मदद जरूर करेंगे।  

और एक बात और दोस्तों आप सिर्फ फेसबुक पेज से ही ट्रैफिक ना ले, क्यूंकि ऐसा करने पे आपको एड लिमिट लग सकती है और आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है, इसलिए आप कम से कम 50% ट्रैफिक आर्गेनिक यानी गूगल की मदद से ले और 50% ट्रैफिक सोशल मीडिया जैसे फेसबुक से ले। 

Zee News

Patna Live News

BBC News हिन्दी

Leave a Comment