
Domain Authority क्या होता है? Domain Authority कैसे बढ़ाये? Blogging में एक term होता है DA जिसका Meaning होता है Domain Authority, Domain Authority Blogging के लिए बहूत जरुरी है, आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे Domain Authority क्या होता है? Domain Authority कैसे बढ़ाये? और Domain Authority बढ़ाने के क्या फायदा है? तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Domain Authority क्या होता है?
Domain Authority, Moz Website के द्वारा बनाया गया Website का Score है जिसे 1 से लेकर 100 के बिच तक बनाया गया है, यानी अगर किसी Website का Domain Authority Score 5 है तो इसका मतलब की वह Website उतना बड़ा और Powerful नही है, और अगर किसी Website का Domain Authority का Score 80 है तो इसका मतलब ये है की वह Website बहूत ही बड़ा और Powerful Website है।
Domain Authority से क्या फायदा होता है?
Domain Authority जिस Website की ज्यादा होती है, उस Website का Value ज्यादा होती है, Domain Authority से Website, Google Search Result Page में जल्द Rank करती है, यानी अगर आपके Website की Domain Authority बहूत ज्यादा High रहेगी तो आपका Website आसानी से Rank कर जाएगी।
Domain Authority कितना होना चाहिए?
हालांकि किसी भी Website का Domain Authority 100 नहीं है, यहाँ तक Google का भी Domain Authority 95 है, आइये हम इस point से समझते हैं की कितना Domain Authority Website को अच्छा माना जाता है।
- Below 30 is poor
- 30 to 40 is below average
- 40 to 50 is average
- 50 to 60 is good
- 60 to 70 is very good
- Above 80 is excellent
हालांकि अगर आपका Hindi Blog है तो आपका Domain कम से कम 30 से 40 के बिच रहना ही चाहिए, तभी आपका Website अन्य Hindi Blogger को Outrank कर पायेगा।
Domain Authority कैसे बढ़ाये?
Domain Authority एक दिन ये एक महीने में नहीं बढ़ती है, और ना ही इसे आप चलाकी से ये कोई तरकीब से महज कुछ दिनों में बढ़ा सकते हैं, और ना ही किसी Domain Authority अचानक से कम होती है, यह एक Slow Process है, इसलिए आप तरीके से काम करिये आपका Domain Authority जरूर बढेगा। आइये निचे हम आपको Domain Authority बढ़ाने के लिए कुछ तरीके के बारे में बतलाते हैं।
Single Niche पर Content डालिये।
आज कल हर कोई Blogging सिर्फ पैसा कमाने के लिए कर रहे है, बल्कि वे ऐसा नहीं सोच रहे है की लोगो को value को प्रोवाइड कैसे करें, ऐसे में जो भी topic उनके मन में आता है वे उन पर article लिख देते हैं, ऐसे में लगभग हर Hindi Blogger, Multi Niche पर ही काम कर रहा है, ऐसे में आप Single Niche पर Blog बनाइएगा तो आपका Domain की Authority बहूत ज्यादा बढ़ जाएगी।
हर दिन Content डालिये।
Blogging में अगर आप हर दिन Content डालियेगा तो आपका Blog की Domain Authority खुद भी खुद बढ़ने लगेगी, ऐसे Google के नजर में आपका Blog Genuine और Trustable लगेगा, इसलिए एक ही सही पर हर दिन Content को Publish कीजिये।
Quality Content डाले।
आप ऐसा Content लिखिए जिसे पढ़ने पे user मजबूर हो जाएगा, अगर आप हर दिन Single Niche पर Quality Content डालियेगा, तो आपके Blog की Domain Authority बढ़ने लगेगी, Quality Content आर्टिकल कैसे लिखे उसके बारे में आप यह article पढ़ सकते हैं – Hindi blog के लिए आर्टिकल कैसे लिखें?
ज्यादा से ज्यादा Quality Backlink बनाइये।
Backlink बनाने से Website की Post जल्दी Rank भी होती है, और Website की Domain Authority भी बढ़ती है, Backlink हमेशा Quality और Genuine बनाइयेगा, वर्ना आपके Website का Spam Score बढ़ सकता है। Backlink बनाने के लिए आप इस article को जरूर पढ़े – Backlink क्या होता है? High quality dofollow Backlink कैसे बनाये?
अच्छे से On page seo करें।
अगर आप अच्छे से On page seo करियेगा तो आपका website google के search engine में rank करने लगेगा, और जब आपका website rank करने लगेगा तब आपको कई लोग खुद ब खुद backlink देने लगते हैं, और ज़ब वो आपको backlink देते हैं तब आपका website की domain authority बहूत बढ़ जाती है।
अपने website को negative impact से बचाये।
जितना ज्यादा जरुरी है website के लिए अच्छे और genuine तरीके से काम करना उतना ही ज्यादा जरुरी है, अपने website को negative impact से बचाना, negative impact के कुछ उदाहरण niche बुलेट पॉइंट में बतलाये गए हैं।
- Bounce rate ना बढ़ने दे।
- Spam score ना बढ़ने दे।
- Website की speed slow मत होने दे।
- Core web vitals की error से बचें।
- ख़राब backlink से बचे, और उसे हटाए।
ये चीज़ो में सबसे बड़ी चीज है अपने website को ख़राब low value content मत डालिये, हमेसा high value content ही डालिये।
अपने website की domain authority और spam score चेक करने के लिए आप इस website पे जाइये –
DA Checker – Check Domain Authority
निष्कर्ष :
Domain Authority बढ़ाने का कोई trick या secret नहीं है, आपको बस अच्छा valuable content अन्य वेबसाइट के मुकाबले अच्छे से देना है, और लगातार देते रहना है, अगर आपसे यह बोलता है की वह पैसे लेकर आपका website का domain authority बढ़ा देगा, तो सम्भल कर रहिएगा, कहीं वो आपके website की domain authority बढ़ाने के बजाय spam score ही न बढ़ा दे, इसलिए single niche पर काम कीजिए, और अगर आपको blogging से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें comment के जरिये पूछ लीजिये।
इसे भी पढ़े –
Blogging के लिए 5 सबसे अच्छे Youtube Channels
Adsense Approved Website बेच कर हर महीने 50000 रूपये कमाइए।
Blogging के लिए 5 Best Tools जिसे आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।