
Core Web Vitals issue क्या है? नमस्कार दोस्तों हिंदी से ज्ञान ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है, इस वेबसाइट पर आप सीखते हैं ब्लॉग्गिं वो भी हिंदी में, यूँ तो वेबसाइट के रैंकिंग फैक्टर कई सारे होते हैं, पर उनमे से एक हो सबसे महत्वपूर्ण होता है Core Web Vitals Assessment जिसमे आपको passed होना है, इस Core Web Vitals को टेस्ट करने का दो तरीका है पहला जो की आपको Search Console में Core Web Vitals में जा कर चेक कर सकते है और दूसरा आप PageSpeed Insights में जा कर चेक कर सकते हैं।
इन सभी मेट्रिक्स को बिना सही किये हुए आपका वेबसाइट किसी भी हालत में Google के Search engine result page में रैंक नहीं कर सकता है। इन सभी को फिक्स करने के बाद भी आपको अन्य रैंकिंग फैक्टर के आधार पर काम करना होगा, गूगल में अपने वेबसाइट को फर्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए आप ये आर्टिकल पढ़े सकते हैं। वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें ? आइये अब हम Core Web Vitals के एक – एक पार्ट्स के बारे में अच्छे से जानते हैं।
Largest Contentful Paint (LCP)
यह आपके वेबसाइट पर उन बड़े साइज वाले कंटेंट के मेट्रिक्स को दिखाता है, एक वेबसाइट पे अगर आपका हैडर बड़ा है, या आपका इमेज का साइज फ्रेम बड़ा है, या फिर आपके वेबसाइट पर साइड बार में लगा हुआ बॉक्स बड़ा है, तो इन्हे लोड होने में वेबसाइट पर कितना देर का समय लगता है, इसे LCP यानी Largest Contentful Paint कहते हैं, यह 2.5 सेकंड तक रहना चाहिए।
First Input Delay (FID)
जब आपका वेबसाइट ओपन होता है, तब आपके वेबसाइट पर यूजर कोई भी एक्शन करता है, जैसे स्क्रॉलिंग करना, किसी इमेज या टेक्स्ट, या फिर किसी बटन पर क्लिक करना, तो आपका ब्राउज़र कितना फ़ास्ट resopnd करता है इस मेट्रिक्स को FID यानि First Input Delay कहा जाता है, यह 100 ms यानी 100 मिली सेकंड रहना चाहिए।
Cumulative Layout Shift (CLS)
जब आपका वेबसाइट खुलता है और लोडिंग के दौरान सबसे पहले कंटेंट आते हैं, फिर एड आते हैं, इमेजेज आते हैं, इस दौरान आपका वेबसाइट का layout कई बार change होता है, इस बद्लाव में जितना समय लगता है उसे CLS यानी Cumulative Layout Shift कहते हैं, यह 0.1 सेकंड तक रहना चाहिए।
First Contentful Paint (FCP)
जब आपका वेबसाइट लोडिंग लेता है तो सबसे पहले html का code लोड होती है, फिर css का code लोड होता है, फिर javascripts का लोड होता है, उसी प्रकार पेज पर आपका पहले text file लोड होता है, फिर images file लोड होता है, और फिर video file लोड होता है, यानी आपके वेबसाइट को खुलने से लेकर सभी कंटेंट लोड होने में जितना समय लगता है उसे FCP यानी First Contentful Paint कहते हैं, यह 1.8 सेकण्ड्स रहना चाहिए।
Interaction to Next Paint (INP)
किसी भी वेबसाइट में जितने भी क्लिक के ऑप्शन होते हैं, जैसे menu bar ओपन करना, अपना प्रोफाइल बनाना, किसी लिंक पर क्लिक करना, या फिर form fill up करना, इन सभी में जो समय लगता है उसे INP यानी Interaction to Next Paint कहते हैं, इसमें मुख्य तौर पर CSS, JavaScripts और Server Side का अहम भूमिका होता है, यह आपके वेबसाइट पे 200 ms यानी 200 मिली सेकडस रहना चाहिए।
Time to First Byte (TTFB)
किसी भी वेबसाइट पर जब कंटेंट लोड होता है, तो इसमें सर्वर का भी अहम योगदान होता है, वेबसाइट लोड होने के बाद user आपके वेबसाइट से किसी content को डाउनलोड करता है जैसे इमेजेज, वीडियो, पीडीऍफ़ या कोई भी अन्य फाइल, उस समय सर्वर और वेबसाइट के बिच रेस्पॉन्स टाइम के मेज़रमेंट को TTFB यानी Time to First Byte कहते हैं, यह 200 मिली सेकण्ड्स तक रहना चाहिए।
तो दोस्तों ये थे 6 Core Web Vitals आप इसे Page Speed Insight पर जरूर चेक करे, इन सभी को जल्द से जल्द फिक्स करें, Core Web Vitals के सभी error को fix करने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर जा कर इस सिख सकते हैं, उम्मीद है दोस्तों आपको ये ब्लॉग वैल्यू दे पाया होगा, अगर आपके कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखें हम 24 घंटे के अंदर आपका जवाब देने की कोसिस करेंगे।