ब्लॉग्गिं करने के लिए वेबसाइट कैसे बनाये?

blogging karne ke lye website kaise banaye

दोस्तों ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है जहाँ पर आप कंटेंट को डालते हैं वेबसाइट कई तरीकों से बनायी जाती है जिसमे सबसे पहला तरीका कोडिंग से वेबसाइट बनायीं जाती है। जिसमे तीन कोडिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल होता है जिसमे पहला HTML, दूसरा CSS और तीसरा JavaScripts लैंग्वेज का इस्तेमाल होता है। 

इसके अलावा आपको वेबसाइट बिल्डर टूल का इस्तेमाल होता है, वेबसाइट बिल्डर टूल भी दो तरह के होते हैं पहला फ्री वेबसाइट बिल्डर और दूसरा पेड वेबसाइट बिल्डर, फ्री वेबसाइट बिल्डर में आपको थोड़ा बहुत कोडिंग का इस्तेमाल होता है, और इसमें ज्यादा कस्टमाइज करने का ऑप्शन नहीं होता है।

और पेड वेबसाइट में आपको कस्टमाइज करना बहुत ही आसान होता है, आज कल बड़े से बड़े कम्पनियाँ पेड वेबसाइट बिल्डर टूल का इस्तेमाल करते हैं, जिसमे सबसे ज्यादा वर्डप्रेस नाम की वेबसाइट बिल्डर टूल का इस्तेमाल किया जाता हैं, आइये हम एक – एक करके इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

कोडिंग से वेबसाइट कैसे बनाये ?

कोडिंग से वेबसाइट आप खुद भी बना सकते हैं पर उसको सिखने में आपको कम से कम तीन महीने का समय लग जाएगा, इसके अलावा आप पैसे देकर वेब डेवलपर से अपने लिए वेबसाइट बनवा सकते हैं पर इसके लिए आपको हमेशा एक वेब डेवलपर की जरूरत होगी ताकि वो हर समय आपका वेबसाइट को मेन्टेन कर सके। 

वेबसाइट बिल्डर टूल से वेबसाइट कैसे बनाये ?

दोस्तों वेबसाइट बिल्डर टूल से वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान होता है, आप आराम से 2 घंटे के अंदर वेबसाइट बना सकते हैं पर इसमें भी आपको कई सारे वेबसाइट बिल्डर टूल मिल जाएंगे, हालाँकि मैं सिर्फ ब्लॉग्गिं की बात कर रहा हूँ, तो ब्लॉग्गिंग के लिए ये दो ही फेमस फेमस वेबसाइट बिल्डर टूल है, पहला फ्री ब्लॉगर जो गूगल की सर्विस है और दूसरा वर्डप्रेस जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत होगी और इसके लिए आपको होस्टिंग कंपनी जैसे होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी। 

जानिये होस्टिंग क्या होता है ? होसिटंग कौन सी ख़रीदे ?

हालाँकि इसके अलावा आपको एक और चीज़ जिसे डोमेन कहते है उसे आपको डोमेन बेचने वाली वेबसाइट से खरीदनी पड़ेगी। 

डोमेन के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े – डोमेन कैसे ख़रीदे और डोमेन खरीदते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें ?

आइये हम आपको सबसे पहले फ्री डोमेन के बारे में विस्तार से बताते हैं – 

फ्री ब्लॉगर से ब्लॉग बनाये। 

दोस्तों Blogger.com – Create a unique and beautiful blog easily. एक प्लेटफार्म है जो आज भारत के बड़े – बड़े ब्लॉगर इसका इस्तेमाल करते हैं। यह पूरी तरह फ्री है हालाँकि आपको बता दे की होस्टिंग की तरह डोमेन भी दो तरह की होती है एक फ्री डोमेन और दुसरा पैड डोमेन फ्री डोमेन में आपको उस डोमेन की कम्पनी का नाम अंत में लगा रहेगा और पेड डोमेन में आपको .in, .com, .net इत्यादि लगा रहेगा। पर फ्री डोमेन में आपको  .blogspot.com लगा रहेगा, पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपमें अगर काबिलियत रहेगा तो आप फ्री ब्लॉग जिसमे आपको फ्री डोमेन और फ्री होस्टिंग मिलेगी, इसे मैनेज करने के लिए आपको बस थोड़ा टेक्निकल होना पड़ेगा। 

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये उसके लिए यह आर्टिकल पढ़े – फ्री में ब्लॉग बनाये, कम्पलीट थीम डिजाइनिंग के साथ।

वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाये।  

वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी कंपनी से होस्टिंग खरीद कर के उसमे वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होता है और इंस्टाल करते ही आपकी वेबसाइट आटोमेटिक कनेक्ट हो जाती है, अगर आप सीरियस ब्लॉग्गिं करना चाहते हैं और आपको ब्लॉग्गि में टिके रहने का सब्र है तो आप होस्टिंग ख़रीदे आपको बता दे की आपको लगभग 3000 रूपये से लेकर 5000 रूपये का खर्च होगा जिसमे आपको एक साल के लिए होस्टिंग मिलेगी। 

वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने से आपको कई सारे काम फ़ास्ट हो जाएगा और आपका वेबसाइट पे कस्टमाइज असानी से और बहुत अच्छे से हो जायेगा, वर्डप्रेस में बहुत सारे प्लगिन होते हैं जो काम को बहुत आसानी से कर देता है, हालंकि अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी फ्री ब्लॉगर आपके लिए बहुत अच्छा है और कई सारे ऐसे सकेसफुल ब्लॉगर है जो आज लाखों में कमा रहे हैं और वे फ्री ब्लॉगर पर काम कर रहे है। 

उदाहरण के लिए आप इस ब्लॉग को स्टडी को कर सकते हैं जो की फ्री ब्लॉगर पर है  .blogspot.com डोमेन पर इंस्टाल है – pesekesekamaaye.blogspot.com

फ्री ब्लॉग .blogspot डोमेन से पैसे कमा रहे ब्लॉग की सूचि देखे। 

दोस्तों इसके अलावा और भी तरके से वेबसाइट बनाये जाते हैं जैसे Google Sites: Sign-in से Official Wix® Website Builder – Create Your Own Site Today से आप भी वेबसाइट बना सकते हैं पर आपको ब्लॉग्गिंग करना है तो फ्री ब्लॉगर और वर्डप्रेस ये दो ही तरीके से वेबसाइट बनाये। 

दोस्तों इन दोनों में से किसी भी तरीके से वेबसाइट बनाने के लिए आप हमें इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं – +918207574090 या आप हमे इस जीमेल आई डी arcswebservice@gmail.com पर मेल कर सकते हैं हमारा मकसद यह है की लोग घर बैठे ब्लॉग्गिं से बिज़नेस करके लाखों रुपया कमाये। 

Leave a Comment