ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉग्गिंग क्या है?

ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉग्गिंग क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग्गिं क्या है ? के बारे में बताएँगे, ब्लॉग्गिं एक तरह का तरीका है वेबसाइट के जरिये लोगो को जानकारी और कंटेंट प्रोवाइड करना ब्लोग्गि कहलाता है। हालाँकि सभी वेबसाइट ब्लॉग नहीं होता है, और पर सभी ब्लॉग, वेबसाइट होते हैं। 

ब्लॉग क्या होता है ?

जिस वेबसाइट पर कंटेंट होता है, जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है जैसे किसी भी तरह की जानकारी शेयर करने वाला वेबसाइट, या किसी प्रकार का कंटेंट शेयर करने वाला वेबसाइट, उदाहरन के लिए डाउनलोड टाइप्स की वेबसाइट, इनफार्मेशन शेयर करने वाला वेबसाइट, या फिर न्यूज़ शेयर करने वाला वेबसाइट ब्लोग्गिं कहलाता है। 

सबसे पहले हम यह समझते है की वेबसाइट क्या होता है, वेबसाइट दरअसल में इन्टरनेट पर पेज होता है, जिसे डोमेन यानि यूआरएल के जरिये एक्सेस किया जाता है, लेकिन सामान्य वेबसाइट पर हर कोई विजिट नहीं करता है लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसे होते हैं जिनसे जनता यानी सामान्य लोगो को उससे फायदा होता है और वो उस वेबसाइट से एंटरटेनमेंट या फिर वैल्यु प्राप्त करते हैं। 

और बदले में जो इस वेबसाइट को चलता है या तो वो इससे पैसे कमाता है या फिर वो सिर्फ अपने शौक के लिए ब्लोग्गिं करता है या फिर वो उस ब्लॉग किसी मकसद से चलाते हैं, या तो लोगो की मदद करना या समाज के सामने अपनी सोच को रखना। 

उदहारण के लिए जितने भी सरकारी वेबसाइट आप देखते हैं, या किसी संस्था का वेबसाइट या फिर किसी प्राइवेट आर्गेनाइजेशन की वेबसाइट को देखते है वो ब्लॉग नहीं है, उदाहरन के लिए ये कुछ वेबसाइट को देखे।

Digitalindia | Digital India Programme 

National Informatics Centre | Govt. of India

Tata Consultancy Services (TCS): IT Consulting Services

ये वेबसाइट ऐसे वेबसाइट है जो बहुत ही बड़े संस्था द्वारा चालाई जाती है पर ये ब्लॉग वेबसाइट नहीं है। आइये अब हम कुछ ब्लॉग वेबसाइट को देखते हैं। 

Hindi Me – हिंदी में जानकारी

Digital Inspiration – Tech Tips, Tutorials & How-to Guides

YourStory | Stories about startups & entrepreneurships 

एक सामान्य वेबसाइट में कंटेंट बहुत कम और कई दिनों के बाद अपडेट की जाती है, पर ब्लॉग् वेबसाइट में कंटेंट हर कुछ दिन या हफ्ते – हफ्ते पे नए – नए कंटेंट अपलोड होती रहती है। 

ब्लॉग, ब्लॉग्गिं, ब्लॉगर में क्या अंतर है ?

जो वेबसाइट पे ब्लोग्गिं होता है, यानी जिस वेबसाइट पर ब्लॉग के कंटेंट डाले जाते हैं उसे ब्लॉग वेबसाइट कहते हैं, और जो इंसान इन वेबसाइट पर कंटेंट को डालने का काम करता है उसे ब्लॉगर कहते हैं, और ये सारी प्रकिर्या को ब्लॉगिंग कहते हैं। 

ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं ?

दोस्तों यूँ तो ब्लोग्गिं कई प्रकार के होते हैं, लेकिन मैं ब्लॉग्गिं को तिन मुख्य रूप में बाट रहा हूँ, पहला जानकारी पहुचाने वाला ब्लॉग, दूसरा डाउनलोडिंग प्रोवाइड करने वाले ब्लॉग और तीसरा ऑनलाइन लाइव ब्लॉगिंग जिसमे कोई यूजर वेबसाइट पर लाइव एक्शन और एक्टिविटी करता है, जैसे ऑनलाइन टूल वेबसाइट ब्लॉग, या ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट भी एक ब्लॉग्गिं का ही उदाहरण है। हालाँकि आप उदाहरन के लिए निचे ये ब्लॉग के टाइप के बारे में पढ़ सकते हैं। 

Top 20 Most Popular Types of Blogs in 2022  

ब्लॉग्गिं से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

ब्लोग्गिं से पैसे मुख्य तौर पर तिन तरीकों से पैसे कमाए जाते हैं पहला अद्सेंस से जिसमे सबसे फेमस गूगल एडसेंस से पैसे कमाए जाते है, गूगल एडसेंस का अप्रूवल कैसे ले ? इसके बारे में हमने पूरी तरह से जानकरी बतलाई है, उसके बाद एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना, और तीसरा तरीका है प्रचार से पैसे कमाना, हालाँकि ब्लॉग्गिं से पैसे कमाने के तो कई तरीके हैं पर लभग सारे तरीके ये तिन तरीकों के अंदर आ जाती है।   

ब्लॉग्गिं करने के लिए वेबसाइट कैसे बनाये ?

अगर आप ब्लोग्गिं के बारे में विस्तार से जानना चाहते है ? या फिर आप अपना खुद का एक नया ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप हमे इस नंबर पर +918207574090 कॉल कर सकते हैं या फिर आप इस जीमेल आई डी – arcswebservice@gmail.com के जरिये भी कांटेक्ट कर सकते हैं। 

Leave a Comment