
Blogging के लिए 5 सबसे अच्छे Youtube Channels : नमस्कार दोस्तों Blogging करने पहले अगर आप Blogging सिख लेते हैं, तो जो वक़्त आप खुद गलतियाँ कर के सिखियेगा वो वक़्त आप बर्बाद कर दीजियेगा, इसलिए Blogging शुरू करने से पहले आप अच्छे से Course कर लीजिये, हम ऐसे बहुत जल्द एक आर्टिकल लायेगे जिसमे आप Blogging के लिए दस सबसे अच्छा Course के बारे में जानेंगे, हालाँकि यह आर्टिकल भी आप सभी के लिए Valuable होने वाली है, इस article में हम आपके लिए 5 सबसे अच्छे Youtube channel का लिस्ट ले कर आये हैं, जहाँ आप Blogging के कई सारे Concepts को सिखियेगा।
Tech Ripon – Specially for Technical Blogging
यह एक बहुत ही अच्छे और Experienced Blogger हैं, आज के समय में यह सैकड़ों Blogging Websites को Run कर रहे हैं, इनकी Youtube पर आप Complete Blogging Course Free में सिख सकते हैं, हालाँकि इनका अपना Paid Course भी है, ये तक़रीबन पाँच साल से ज्यादा समय से Blogging कर रहे हैं, आपको बता दे की यह हर महीने Blogging से 4 से 5 लाख रूपये की कमाई कर लेते हैं इनका एक Blog का लिंक यह है – TechRipoN » You Do Creative, I’ll Do The Rest इन्ही का Video देख कर मैंने अपना Apk Downloading Website – ApmFile – Download Your Desired Apps को शुरुवात किया और Adsense Approval भी लिया।
ये उनका Youtube Channel है – Technical Ripon
Learn and Earn with Pavan Agrawal
Learn and Earn with Pavan Agrawal का Youtube Channel पर आप Blogging के बारे में बहुत सारे Case Study के बारे में जानिएगा, इनके Youtube Channel पर कई सारे Blogger आते रहते हैं, हम जल्द उन सारे Blogger की List आपके लिए लेकर आएंगे, इनके Channel पर आप Blogger का Interview देखिये, जिससे की आपको उनकी कहानी और Journey के बारे में जान कर Inspiration मिलेगा, इनका अपना खुद का कई Blog है, हालाँकि इनका दो Blog का नाम ये है – पहला – Deepawali: Home दूसरा – SEO Pavan Agrawal: Home Page इनका Blog की मदद से आप कई सारे Blog की earning reports, traffic source, google discover, google web stories के बारे में सिखिएगा।
ये उनका Youtube Channel है – Learn and Earn with Pavan Agrawal
Amit Tiwari – Search Engine Optimization Experts
Search Engine Optimization, Blogging के लिए बहुत ज्यादा जरुरी चीज़ है और बहुत ही कठिन चीज़ भी है, ऐसे में इनके Channel पर Search Engine Optimization, Ranking Factors, Google Algorithms Updates, Google Search Console जैसे बहुत ही कठिन Topic को यह बहुत ही Simple और अच्छे तरीके से बतलाते हैं, हालाँकि इनका भी खुद का एक Blog है पर ये Full Time Blogging नहीं करते हैं, पेसे से यह एक SEO Experts और Technical SEO पर काम करते हैं, हालाँकि ये SEO की Service देते हैं। इनका Youtube Channel की मदद से मैं Backlink, Core Web Vital Assestment, Google Ranking Factors & Algorithm जैसे कठिन Topic को समझ सका, ये उनका Blog का लिंक है – Team Amit Tiwari | Local SEO For Small & Medium Businesses
और ये उनका Youtube Channel है – Amit Tiwari – Search Engine Optimization Experts
Hindi Me Jankari – King of Hindi Blogging
ये भारत के बहुत बड़े और inspirational hindi blooger है, आपको बता दे की यह तिन साल तक Blogging से एक रुप्या भी नहीं कमाए थे, पर फिर भी ये blogging करते रहे, और तिन साल बाद जब इनको adsense का approval मिला था तो उस समय उनका adsense इनकी गलती से permanently disabled हो गया, उसके बाद ये अपने team के साथ hindime.net को start किया और फिर कुछ सालो के बाद इनका blog भारत का सबसे top hindi blog बन गया, ये सारा experience जो इनोहने अपनी blogging journey में किया और सिखा आपको ये अपने youtube channel पर बतालते हैं, इनके पास कई blog है पर hindi blog भारत का number 1 hindi blog है, इनका hindi blog है – Hindi Me – हिंदी में जानकारी
ये उनका Youtube Channel है – Hindi Me Jankari
Satish K Videos – Best Channels For Blogging
Satish Kअपने Youtube Channel पर बहूत सारे valuable बातों की जानकारी देते हैं , इनके channel पे भारत के बड़े – बड़े blogger जैसे hindime.net के फाउंडर chandan prabhakar, shout me loud के फाउंडर , harsh agarwal deepwali.co.in के फाउंडर pawan agarwal ये सभी blogger इनके channel पर features हो चुके हैं , इनकी कहानी बहूत ही इंस्पिरेशनल है , ये कई नये और बड़े blogger की success story को अपने blog पर share करते हैं आपको इनका youtube channel जरूर देखना चाहिए , इनके चैनल पर आप blogging के बारे में बहूत सारी बातों को सिख सकते हैं , इनका खुद का भी blog है जिसका नाम ये है – Satish Kushwaha – Best Guide to Make Money Online in Hindi
ये उनका Youtube Channel है – Satish K Videos
निष्कर्ष :
तो दोस्तों ये थे भारत के 5 बड़े और अच्छे Youtube Channel जहाँ आप Blogging से संबंधित कई बातों को सिख सकते हैं, हालाँकि इन सब में मेरा सबसे फेवरेट है Hindi Me Jankari youtube channel क्यूंकि ये सभी बात को openly show कर देते हैं, तथा मुझे ये इंसान भी बहूत अच्छे लगते हैं, हम जल्द भारत के दस सबसे बड़े hindi blog की सूची लायेंगे जिसमे मैं इनको first पे feature करूँगा। अगर आपको Blogging से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें comment box में जा कर जरूर पूछें।
इसे भी पढ़े –
Adsense Approved Website बेच कर हर महीने 50000 रूपये कमाइए।
Blogging के लिए 5 Best Tools जिसे आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।