
Blogging के लिए 5 Best Tools जिसे आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए : नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Blogging के लिए 5 सबसे Best Tools लाये हैं, जिसे आपको जरूर इस्तेमाल करना चहिये अगर आप प्रोफेशनल तरीके से Blogging करना चाहते हैं, तो चलिए दोस्तों उन tools के बारे में एक – एक कर के जानते हैं।
1- Google Keyword Planner
Blogging का सारा खेल keyword के basis पर ही होता है, और इस पे command पाने के लिए आपको ये Tool Google Keyword Planner का इस्तेमाल करना जरूर से आना चाहिए, यह Tool की मदद से Blogging के लिए आप Keyword निकाल पाइयेगा, साथ ही इसमें आप उसका Search Volume, Competition और उसके Related सभी Keyword का list निकाल पाइयेगा, चुकी यह Google का tool है तो ये free है और साथ ही सबसे ज्यादा accurate data दिखाती है।
Google Keyword Planner – Keyword Research Tool
2- Ubersuggest Website Traffic Checker
यह tool काफ़ी कमाल का tool है, इस tool का इस्तेमाल मैं हमेशा करता हुँ, इस tool का इस्तेमाल कर के आप किसी भी अन्य website का case study कर सकते है, ubersuggest की मदद से आप कई सारे काम कर सकते हैं जैसे Keyword का competition और search volume देखना, किसी भी website का backlink चेक करना, website का organic traffic चेक करना और सबसे ख़ास बात इस tool की मदद से आप किसी भी website को देख सकते हैं की वाह कौन से keyword पर रैंक कर रहा है।
Website Traffic Checker – Neil Patel
Traffic Analyzer – Ubersuggest
Ubersuggest’s Free Keyword Tool, Generate More Suggestions
3- Canva Photo Editor
आपको बता दे की Google में Serp यानी search engine result page के अलावा image search engine से भी traffic आती है और अगर ऐसे में आप अच्छा और यूनिक photo डिज़ाइन कर के उसे अपने blog के अंदर ड़ालते हैं तो Google आपको image search से भी ट्रैफिक भेजेगा और ऐसे में आप canva photo editing का इस्तेमाल करें, यह एक online photo editing tool है और बिलकुल free है, इस tool की मदद से आप अपने blog के लिए अच्छे अच्छे images बना सकते हैं।
Free Design Tool: Presentations, Video, Social Media | Canva
4- Similar Web Website Traffic Checker
यह website, blogging के छेत्र में लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है, इस tool की मदद से आप किसी भी website का full case study कर सकते हैं, इस tool में आपको data बहूत अच्छे और सुंदर तरीके से दिखाई जाती है, इस tool की मदद से आप किसी भी website पे हर महीने कितना traffic आता है देख सकते हैं, traffic का source कहाँ से है, यह देख सकते हैं, उस website की तरह और भी कितने website है वो देख सकते हैं, साथ ही दो website को एक साथ compare कर सकते हैं।
Website Traffic – Check and Analyze Any Website | Similarweb
5- Grammarly For English Blogging
यह tool हिंदी blog के लिए तो नहीं पर english blog के लिये बहूत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, इस tool का इस्तेमाल कर के आप अंग्रेजी में बहूत ही अच्छा article लिख सकते हैं, दरसल बहूत लोगो की english बहूत अच्छी नहीं होती है, ऐसे में वे english blogging करना चाहते हैं पर वे लिखने के दौरान बहूत जगह गलतियां करते है, grammarly इन सभी गलतियों को ठीक कर देता है और आपके article को एक बहूत ही अच्छा article बना देता है, इस tool को एक बार आपको जरुर इस्तेमाल करना चाहिए।
Grammarly.com – Grammarly: Official Site
निष्कर्ष :
दोस्तों ये सभी tools, free to use है आप इन सभी tools का इस्तेमाल दिए गए link पर click कर के कर सकते हैं, आपको ये tools के बारे में जरूर से मालूम होना चाहिए अगर आप प्रोफेशनल स्तर पर blogging करना चाहते हैं, और अगर आपको ये tools के बारे में पता है तो, मुबारक हो आपको आप वाकई में blogging के बारे में अच्छा खुछ जानते हैं, अगर blogging से संबंधित आपको कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें बेझिझक comment में पूछिए, हमारा ये article पढ़ने के लिए आप सभी का बहूत – बहूत धन्यवाद।
इसे भी पढ़िए –
5 Best High CPC Niche For Hindi Blogging