इन 9 तरीकों से नये Blogger अपने Blog पर traffic लाये?

in 9 tarikon se apne blog par trafiic laaye

इन 9 तरीकों से नये Blogger अपने Blog पर traffic लाये? नये ब्लॉगर की सबसे बड़ी समस्या यह हॉट्ज है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना, आज मैं आपको इस आर्टिकल में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के कई तरीके के बारे में बताऊंगा, जिससे आप free में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकेंगे, और साथ ही मैं यह भी बताऊंगा की उन तरीकों पे काम कैसे करें, तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

SEO से ट्रैफिक लाये।

SEO का मतलब होता है search engine optimization, जिससे आपके ब्लॉग पर google search result page से ट्रैफिक आती है, इसमें आपको दो चीज़े होती है पहला ऑन पेज एस ई ओ और दूसरा ऑफ पेज एस ई ओ, हालंकि इसे पहले आपको अच्छे से सीखना पड़ेगा, पर ब्लॉगिंग में अगर आप इसे सिख गए तो समझो आप पूरा ब्लॉगिंग सिख गए, इसमें सबसे महत्वपूर्ण काम होता है अपने ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करना, जिसे आर्गेनिक ट्रैफिक कहा जाता है।

वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें?

वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाये?

Core Web Vitals issue क्या है?

Google Discover से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये।

Google Discover से ट्रैफिक बहूत जल्द आता है, पर इसमें बहूत मेहनत लगता है, कारण यह है की इसमें आपको हर दिन कांसिस्टेंसी के साथ काम करना होता है, Google Discover में ट्रैफिक दो तरीकों से लाया जाता है, पहला news article और दुसरा web stories, इन दोनों ला तरीका से आप ट्रैफिक तो ला सकते हैं पर आपको हर दिन कम से 5 article या 5 web stories बनाने होते हैं तथा ऐसे topic पे article लिखना पड़ता है जो ज्यादातर trending हो।

Get on Discover | Google Search Central | Documentation

Quora से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये। 

Quora से बहुत जल्द और बहुत फ़ास्ट आप traffic ला सकते हैं, आपको बता दे की आप अकेले Quora पे काम कर के आप महज 2 घंटे के अंदर traffic ला सकते हैं, Quora से आप एक दिन में आराम से 5 हजार से लेकर 10000 का traffic ला सकते हैं। आपको बता दे की Quora पर ट्रैफिक लाने के लिए 3 तरीके होते हैं, पहला Question के द्वारा, दूसरा Answer के द्वारा, और तीसरा Post के जरिये। 

Quora is a place to gain and share knowledge.

Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये। 

Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, आपको बता दे की Pinterest एक Image Gallery Website है, Pinterest पर आप Image के जरिये अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं, इसका इस्तेमाल ज्यादातर shayari, quotes, wishes, status वेबसाइट के लिये किया जाता है, इसके लिए आपको बहुत ही सुंदर Image editing करनी होगी। 

Pinterest – India

Telegram से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये। 

नए ब्लॉगर को Telegram से traffic लाने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है, Telegram से आप बहुत कम समय में बहुत ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं, Telegram से ट्रैफिक आप दो तरीके से ला सकते हैं, पहला Paid traffic और free traffic, आप महज कुछ सौ रूपये खर्च कर के telegram group और telegram channel से traffic ला सकते हैं, या फिर आप अपना telegram group और telegram channel बना कर उसका promotion कर के उस से ट्रैफिक ला सकते है। 

Telegram Web

Facebook से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये। 

आपको बता दे की Facebook ब्लॉग पर traffic लाने का एक बहुत ही अच्छा और सस्ता तरीका है, इसमें आप paid और free दोनों तरीके से traffic ला सकते हैं, paid के लिये आप facebook adword का इस्तेमाल कर सकते हैं, और free में traffic लाने के लिए आप facebook page, facebook group और facebook profile का इस्तेमाल कर सकते हैं। facebook page का इस्तेमाल कर के news website वाले हर दिन का 10000 से लेकर 20000 ट्रैफिक लाते हैं। 

Facebook – log in or sign up

Youtube से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये।

Youtube से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने से आपके ब्लॉग के रैंकिंग बहुत बढ़ जायेगी, youtube पर से traffic लाने के कई तरीके हैं, जैसे youtube channel के जरिये आप ट्रैफिक ला सकते हैं, youtube comment के जरिये ट्रैफिक ला सकते हैं, और web mention के जरिये ट्रैफिक ला सकते हैं, हालाँकि इसमें से सबसे कठिन है youtube web mention से ट्रैफिक लाना, पर सबसे बढ़िया भी, इसे करने में बहुत मेहनत लगता है और इसे consistency के साथ करना पड़ता है।    

YouTube

वेब मेंशन क्या होता है? यूटुब से वेब मेंशन कैसे करें?

Reddit से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये। 

अगर आप america country से ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर लाना चाहते हैं, तो reddit सबसे अच्छा option है, आपको बता दे की लोग कई वेबसाइट तो reddit का इस्तेमाल कर के हर महीने 50 मिलियन से अधिक ट्रैफिक लेते हैं, reddit को ज्यादातर us यानी america के लोग इस्तेमाल करते हैं, अगर आपका english blog है तो आपको इस platforms का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

Reddit – Dive into anything

Google question hub से ट्रैफिक लाये। 

Google question hub, एक ऐसा platforms है जहाँ पर Google Question अपलोड करता है, आपको बता दे की गूगल सर्च इंजन पे हर दिन लाखों, करोडो सर्च ऐसे किये जाते हैं, जिसका search result गूगल के पास नहीं होता है तब गूगल इन keywords को question hub वेबसाइट पर डाल देते हैं, अगर आपके ब्लॉग पर उन सर्च किये गए keyword के regarding आर्टिकल है तो आप इन article को google question hub पर डाल कर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं। 

Question Hub – Google

निष्कर्ष :

दोस्तों यूँ तो ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए कई तरीके है, पर सभी तरीके को जान कर confuse होने से अच्छा है की आप कुछ ही तरीके पर काम करना स्टार्ट कीजिये, मैंने जितने तरीके बताये हैं वे काफी है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए, हालाँकि मैं आपको बता दूँ की सबसे अच्छा traffic लाने का तरीका है SEO यानी Search engine optimization, आपको मेहनत तो लगेगी पर यह सब पर भारी है। उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल कुछ वैल्यू दे पाया होगा, अगर आपके अंदर कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बातायें। 


Leave a Comment