
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको 5 best theme for hindi blogger का रिव्यु लेकर आये हैं, ये पांचो theme wordpress पे आपको free में मिल जायेगी, ये पांच theme का इस्तेमाल करने से पहले आप यह जान ले की wordpress का theme में क्या – क्या चीज़े देखनी चाहिए, और कैसे पता करें की कौन सा theme आपके blog के लोए अच्छा है, आइये हम जानते हैं की किसी भी theme को इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें।
कौन सा theme hindi ब्लॉगिंग के लिए अच्छा है?
किसी भी theme को इस्तेमाल करने से पहले आप इन बातों का ध्यान रखे, तभी आप किसी theme का इस्तेमाल करें –
Theme की loading फ़ास्ट होनी चाहिए।
Theme की setting customize का ऑप्शन रहना चाहिए।
Theme का layout सिंपल रहना चाहिए।
Theme responsive रहनी चाहिए।
Theme का font और design सिंपल रहना चाहिए।
आइये अब हम इन सभी criteria को follow करने वाले पाँच सबसे best responsive hindi blog theme के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़े –
7 सबसे जरुरी WordPress plugins हिंदी ब्लॉगर के लिए।
Core Web Vitals issue क्या है?
Generate press themes
यह theme हिंदी blog के लिए सबसे अच्छा और responsive theme है, और blogging के छेत्र में हिंदी blogging के लिए सबसे अच्छा और responsive theme है, यह blog का font बहूत simple है, इसका layout बहूत ही simple और fast है, यह theme का free version और paid version दोनों है, free theme हिंदी blogging के लिए बहूत काफी है, मैं खुद इस theme का इस्तेमाल अपने कई ब्लॉग के लिए करता हुँ।
GeneratePress – The perfect foundation for your WordPress
Newspaper theme
यह theme भारत के कई बड़े blogger इस्तेमाल करते हैं, भारत के बड़े blogger hindime.net और deepawali.co.in jaise ब्लॉगर तक इस्तेमाल करते हैं, यह blog में आपको कई सारे feature है, इसका डिज़ाइन काफी प्रीमियम है, यह blog को एक बहूत ही अच्छा professional look लगता है, newspaper के कई theme है जैसे newspaper x, newspaper 11 इत्यादि। ये theme हिंदी blogging के लिए सबसे अच्छी theme में से एक है।
Newspaper – News & WooCommerce WordPress Theme
Astra theme
Astra theme हिंदी ब्लॉगिंग के लिए सबसे fast theme है, इसकी loading speed की time किसी भी blogging theme से सबसे fast loading होती है, इसका layout और font काफी खूबसूरत है, इस blog का free version wordpress theme store में मिल जायेगी, Astra theme hindi blogging के लिए बहूत ही अच्छी और fast theme है, इस blog से आपके website की रैंकिंग बहूत fast होगी। Astra theme को कई बड़े और सक्सेसफुल hindi ब्लॉगर इस्तेमाल करते हैं।
Sahifa theme
Sahifa theme wordpress ब्लॉग के लिए एक बहूत ही अच्छा theme है, sahifa theme news website के लिए सबसे अच्छे theme में से एक है, sahifa theme बहूत fast है, sahifa theme का इस्तेमाल आप news blogging के साथ – साथ hindi blogging के लिए भी कर सकते हैं। Sahifa theme का home page दे डिज़ाइन और इसका layout के कारन इस theme को बहूत ज्यादा पसंद किया जाता है, साथ ही इसमें customization का कई सारे ऑप्शन हैं। या theme computer और mobile दोनों डिवाइस में बहूत सुन्दर और प्रोफेशनल दिखती है।
Sahifa – Responsive WordPress News / Magazine / Blog
Smag theme
Smag theme नये ब्लॉगर के लिए सबसे बेहतरीन theme है, इस theme का layout बहूत ही attractive है, इस theme का sidebar, header, footer हर चीज बहूत ही आकर्षित और सुंदर दीखता है, इस theme का सबसे ख़ास चीज है इसमें article पढ़ने में और दिखने में बहुत खुबशुरत है, ये theme hindi ब्लॉग के लिए आपको जरूर पसंद आएगी, इसका layout के कारन यह mobile में बहूत तेजी से खुलता है, साथ ही यह theme news blogging के लिए भी बहूत अच्छा ऑप्शन है।
निष्कर्ष :
दोस्तों ये थे पाँच सबसे best theme hindi blogging के लिए, हालंकि इन सब में मेरा सबसे ज्यादा फेवरट है generatepress theme, हालांकि सब की अपनी – अपनी पसंद होती है, लेकिन generate press theme हिंदी ब्लॉग्गिंग में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, उम्मीद है आपको ये हमारा आर्टिकल 5 Best themes for hindi blogging पसंद आया होगा, हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद दोस्तों, और कोई भी सवाल रहे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
इसे भी पढ़े –
वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक कैसे करें?
वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाये?
Backlink क्या होता है? High quality dofollow Backlink कैसे बनाये?