I

5 Best High CPC NIche For Hindi Blogging : दोस्तों Blogging में Same Page View पर अलग – अलग Blogger अलग – अलग पैसे कमाते हैं, अगर 1000 View किसी Hindi Blogger को Organically मिलती है तो वो 2$ से लेकर 5$ कमाएगा, और वहीँ अगर कोई English Blog हो जो America जैसे देशो से उस पे ट्रैफिक आती है तो वो आराम से 20$ से लेकर 50$ तक कमाएगा, इतना जयादा अंतर है किसी Blogger के earning में लेकिन ऐसा क्यूँ होता है, तो इसका जवाब है CPC यानी Cost Per Click, और ये अलग – अलग टॉपिक के अनुसार अलग अलग रहती है।
इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 10 Best High CPC NIche For Hindi Blogging के बारे में बतायेंगे जिससे की आपको बहुत कम page view पर बहुत ज्यादा earning होगी, और साथ ही हम इन niches के कुछ keywords को भी दिखलायेंगे, ताकि आपको कुछ इन niches के बारे में आइडिया मिल सके, तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करते हैं हमारे पहले Blogging niche से।
Insurance पे Blog शुरू करें।
Insurance Blog में सबसे ज्यादा CPC मिलती है ऐसे बहुत सारे Keywords हैं, जिस पे एक क्लिक में आपको 50$ से लेकर 60$ तक मिल जाती है, Insurance की अंदर कई niches हैं जैसे car insurance, bike insurance, health insurance, home insurance, health insurance इत्यादि और सभी तरह की niches पर आपको high cpc मिलती है, आप जब hindi में blogging कर रहे हैं तो आप इन keyword के intention पर आर्टिकल लिखे, और इन keywords को long tail keywords बना कर target करें, google इनमे से किसी भी niche वाले ब्लॉग को बहुत ही ज्यादा cpc देता है।
CAR INSURANCE IN SOUTH DAKOTA – ($92.72)
CAR INSURANCE QUOTES COLORADO – ($100.93)
SEO Blog शुरू करें।
दोस्तों SEO blog या blogging के बारे में अगर आप blog बनाते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा high cpc मिलती है, कारण यह है की blogging के tools जैसे semrush, ahrefs, ubersuggest इत्यादि बहुत महंगे बिकती है, और जब आपका blog single niche seo और blogging पे based रहेगा तो आपको इनका conversion बहुत ज्यादा मिलता है, साथ ही आप खुद इन कंपनियों की sponsored अपने website पर कर सकते हैं, इस blog के अंदर आपको 20$ से लेकर 30$ तक मिल जाती है, आपको बता दे की हमारा ब्लॉग इसी niche पर है और मुझे पूरी उम्मीद है की मैं इस blog से बहुत ज्यादा CPC और conversion rate से पैसे कमाऊंगा।
SERPS SEO – ($33.18)
CHEAP SEO SERVICES – ($26.87)
Mortgage Blog शुरू करें।
दोस्तों Mortgage का मतलब होता है पैसे उधार लेना घर या जमीन खरीदने के लिए इन तरह के लोन को Mortgage कहा जाता है, यह blog insurance को टक्कर देने वाली ब्लॉग है, इस blog में आपको बहुत ज्यादा cpc मिलती है, और ऐसे भी जहाँ loan की बात की जाए तो वहाँ पर इन कंपनियों को ग्राहक से बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं ऐसे में ये प्रचार करने वालो को बहुत ज्यादा पैसे देते हैं, क्यूंकि एक loan से इनको सारा प्रचार का खर्चा निकल जाता है, इस blog niche में आपको google adsense से ज्यादा और अन्य माध्यम से कमाई होगी, जैसे आपको कई बड़ी – बड़ी कम्पनियाँ आपको प्रचार करवाने के लिए पैसे देगी।
MORTGAGE – ($21.38)
MORTGAGE ADVISER – ($91.29)
Attorney Blog शुरू करें।
दोस्तों Attorney उन वकीलों को कहा जाता हैं जो business और legal matter पर case लड़ता है, ऐसे में इनकी एक भी client मिल जाए तो ये बहुत ज्यादा पैसे कमा लेते हैं, आप इस niche पे blog शुरू कर के बहुत high cpc keywords पे रैंक कर सकते हैं, इस तरह के blog में आपको research करना होता है, तथा बहुत ही अच्छे से seo करना पड़ता है, लेकिन मजा तभी आता है जब कोई चीज़ मेहनत से मिले, हालाँकि आपको कई वकील लोग भी आपको direct पैसे देंगे अपनी advertising करवाने के लिए, आपको बता दे की इसका keyword का cpc, insurance के cpc से भी बहुत ज्यादा है। ]
CRIMINAL DEFENSE ATTORNEYS FLORIDA – ($98.07)
DALLAS MESOTHELIOMA ATTORNEYS – ($94.33)
Credit Niche पर Blogging शुरू करें।
दोस्तों Credit Niche पर आपको बहुत कम page view पर बहुत ज्यादा earning होती है, credit niche पर आपको एक click पर 20$ से लेकर 40$ तक मिलते हैं, दोस्तों अगर आपको credit का मतलब नहीं पता है तो इसे कहते हैं उधार, यानी पैसे उधार कैसे ले, और इस चीज़ को english में loan कहते हैं, आप अलग – अलग credit card और credit scheme पर, आर्टिकल लिख कर डालिये, और हमेशा कोशिस कीजियेगा की आप audience को value प्रोवाइड कर सके। इस niche के लिए Investopedia.com और Moneycontrol.com जैसे website से आइडियाज ले सकते हैं।
LOW CREDIT LINE CREDIT CARDS – ($94.49)
24 MONTHS INTEREST FREE CREDIT CARDS – ($301.93)
निष्कर्ष :
दोस्तों ये थे 5 High Cpc Niche For Blogging in hindi इनमे से किसी पर भी आप Blogging शुरु करियेगा तो आपको बहूत ही ज्यादा CPC मिलेगी, English में तो बहूत सारे Blog इन niches पर हैं पर हिंदी में इन niche पर बहूत ही कम blog है, इसलिए आप Hindi में जरूर इनमे से कोई एक Niche पर Blog जरुर शुरू करें। और आपके मन में कोई भी सवाल हो आप बेझिझक हमें कमेंट कर के पूछिए।
इसे भी पढ़े –